ग़ाज़ियाबाद के लोनी से गायब कायस्थ युवती की ग्रेटर नॉएडा में गोली मार कर हत्या
ग़ाज़ियाबाद के लोनी से गायब युवती की ग्रेटर नॉएडा में गोली मार कर हत्या कर दी। लड़की का नाम पूनम श्रीवास्तव पुत्री सुरेश लाल है , आरोप है की उसका लोनी के मुख्या चौराहे से शनिवार रात करीब आठ बजे अपहरण क्र लिया गया। बताया जा रहा है की युवती का भाई अपराधिक मामले में जेल में बन्द है उस पर गैंगस्टर एक्ट लगा हैभाई पर लगे अपराधिक मामले में बहन पैरवी कर रही थी शनिवार को वो वकील से वापिस मिल कर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर हत्या कर दी I बताया जा रहा है की दिल्ली एनसीआर से कोई कायस्थ संगठन अभी तक इस घटना पर बोलने को तैयार नहीं हैगौरतलब है की दिल्ली एनसीआर के हर शहर में कायस्थों के सैकड़ो संगठन चल रहे है लेकिन जब कायस्थ समाज के लोगो के साथ कोई हादसा होता है तो लोग दिखाई नहीं देते है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
