प्रिय साथियो, प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे अनेक समाज द्वारा निर्धारित अनेक भूमिकाओ मे रहता है एवं कई का भली-भांति निर्वहन. भी करता है जैसे मित्र,आलोचक,समीक्षक,निंदक,शुभचिन्तक,इत्यादि-इत्यादि। आप मुझे किसी रूप मे देखते है? संकोच न करियेगा,बताइयेगा जरूर। आपका मुक्तहृदय comment मेरे व्यक्तिगत छवि के लिये मार्गदर्शक का कार्य करेगा। आपका अपना धीरेन्द्र श्रीवास्तव
कायस्थ खबर सर्वे के लोकप्रिय नेता धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने समाज से मागे अपने लिए सुझाव
कहते है सफलता ज़िम्मेदारी भी साथ लाती है शायद इसी को कायस्थ खबर सर्वे के लोकप्रिय नेता सर्वे में प्रथम स्थान पर रहे धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने आत्मसात कर लिया है उन्होंने सर्वे में आये परिणाम के बाद हुई आलोचना और बधाई दोनों को सहज रूप में लिया और अब समाज से ही उस ज़िम्मेदारी को निवाहन करने के सुझाव मांगने की कोशिश कर रहे है सोशल मीडिया में उन्होंने लोगो से इस बारे में सुझाव मांगे है कायस्थ खबर उनको इस प्रयास के लिए बधाई देता है और साथ उनके दिए सन्देश को भी नीचे दे रहा है आप भी यदि उनको कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते हैअपने लिए सुझाव प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे अनेक समाज द्वारा निर्धारित अनेक भूमिकाओ मे रहता है एवं कई का भली-भांति निर्वहन. भी करता है जैसे मित्र,आलोचक,समीक्षक,निंदक,शुभचिन्तक,इत्यादि-इत्यादि।