देखिये राज्य सभा में रेल बजट पर क्या बोले आर के सिन्हा
रेल बजट पर अहमद पटेल की चिंताओं पर आज कायस्थ समाज के राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने राज्य सभा में जबाब दिया I देखिये किस तरह से उन्होंने बताया कि ६० साल से बीमार रेलवे की हेल्थ सुधारी जा रही है , बीमार ठीक होने में समय लगता है , इलाज होकर दौड़ने तक कई स्टेज आयेंगे I
उन्होंने बुलेट ट्रेन के लिए बताते हुए कहा की आजकल ब्रांडिंग का ज़माना है तो भारत की ब्रांडिंग क्यूँ नहीं होनी चाहए I बिहार में बुलेट ट्रेन बिहार में आयेगी की उम्मीद करने पर रेल राज्य मंत्री उनको आश्वासन दिया की बुलेट ट्रेन बिहार में भी आयेंगी , इस पर आर के सिन्हा ने उनके प्राम्ट रिस्पांस पर धन्यवाद दिया