
कायस्थ हित के बाधक बाज आये , आगरा के कार्यक्रम को रोकने के कोशिश करने या ऐसे भ्रम फैलाने वालो को करारा जबाब मिलेगा – सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ
कायस्थ हित के बाधक बाज आये,आगरा के कार्यक्रम को रोकने के कोशिश करने या ऐसे भ्रम फैलाने वालो को करारा जबाब मिलेगा ये कहना है सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ का , सुरेन्द्र कायस्थ ने आज सुबह कायस्थ खबर को फोन करके इस बारे में बताया की 14 -१५ मई को होने वाले कार्यक्रम के लिए एक न्यूज़ पोर्टल कई प्रकार से भ्रामक प्रचार में लगे हैं I उन्होंने लगभग चेतावनी देते हुए ऐसे लोगो को बाज़ आने को कहासुरेन्द्र ने ऐसे लोगो को कायस्थ हित बाधक संबोधित करते हुए शान्ति से आगरा कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया और समझाते हुए कहा की वो आगरा के कार्यक्रम के लिए ज़रूरी सभी परमिशन ३ महीने से लेकर बैठे है इसलिए किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर और दावे ना प्रकाशित करे I नहीं तो वो इनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करने से भी नहीं चुकेंगे Iगौरतलब है की कायस्थ वृंद की २ दिवसीय पंचम बैठक सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ आगरा में भारतीय कार्यस्थ सेना के तत्वाधान में आयोजित कर रहे है I पुरे देश से बिभिन्न संगठनो के लगभग ३०० के करीब सक्रीय सदस्यों ने अभी तक आपने की स्वीकृति दे दी है I ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे सुरेन्द्र इस तरह की अफवाह फैलाने वालो पर आज बेहद सख्त नजर आये Iक्या है कायस्थ वृंद ?कायस्थ वृंद कायस्थ समाज के संगठनो के सामूहिक सक्रीय सदस्यों का एक विचार मंच है I जिसके मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव तथा रास्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव है I पिछले एक साल से ये विचार मंच बिभिन्न देश के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग जगह सभी संस्थाओं को लेकर बैठके आयोजित कर चुका है I इस बार ये ज़िम्मा भारतीय कार्यस्थ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने उठाया है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
