
कुलदीप जी माथुर ने बूंदी पहुँच नियति सक्सेना को 5100 का चेक और बधाई दी
12वीं विज्ञान के परिणामों में राज्यस्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर कायस्थ समाज का नाम राज्य में रोशन करने नियति सक्सेना को आज लाल बहादुर शास्त्री सस्न्थान के चेयरमैन कुलदीप जी माथुर ने बूंदी पहुँच नियति सक्सेना के आवास पर पहुँच बधाई दी। साथ ही 5100 का चेक भी भेंट किया।इस दौरान समाज जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश भटनागर, सचिव अरुण सक्सेना, मीडिया प्रभारी राजीव सक्सेना, संगठन मंत्री वेद प्रकाश सक्सेना, सह संगठन मंत्री अंशुल सक्सेना, विधि सलाहकार भूपेंद्र सहाय सक्सेना, नवयुवक मंडल अध्यक्ष गिरीश भटनागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भास्कर माथुर, एस पी माथुर सहित कोटा से आये संतोष श्रीवास्तव्, मयूर सक्सेना एवं अन्य समजबंदु मौजूद रहे।