
आरोपी पति पत्नी को बचाने के चलते पारिया गुट संकट में , AK श्रीवास्तव गुट ने राजस्थान में दर्ज कराई उपस्थिति , अनिल माथुर कोलरी बने राजस्थान प्रदेश प्रभारी
कायस्थ खबर ब्यूरो I बड़ोदा बैठक के बाद से अखिल भारतीय कायस्थ मह्सभा पारिया गुट के संकट ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहे है I जहा समाज एक और गेस्ट आफ आनर विवाद में आरोपी पति पत्नी के इस्तीफे की माग कर रहे है वही सविता एस एस लाल के मुद्दे पर भी पारिया गुट विवादों में हैइसी कड़ी में राजस्थान में AK श्रीवास्तव गुट ने अपना प्रभाव बनाना शुरू कर दिया है जिसमे जोधपुर कायस्थ समाज के संग बैठक कर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश प्रभारी अनिल माथुर कोलरी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जोधपुर स्थित प्रताप स्कुल के कायस्थ जनरल सभा के कार्यालय में ओ पी माथुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ।
युवा कायस्थ नेता डॉ ऋषि माथुर ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महासभा के राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता/युवा प्रभारी मनीष श्रीवास्तव का जोधपुर कायस्थ समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर किया गया ।
बैठक में सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त भगवान के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पूजा कर बैठक की शुरुआत की गयी ,इसके बाद स्वर्गीय चित्रांश मुंशी शंभूलाल जी साहिब (सर प्रताप स्कुल जोधपुर के जन्मदाता) और स्वर्गीय चित्रांश फतेहरूप राय साहिब पूर्व अध्यक्ष कायस्थ जनरल महासभा की मूर्ति पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर महापुरुषों को याद किया गया ।
बैठक में प्रबुद्धजनों के साथ चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सचिवँ मनीष श्रीवास्तव ने सर्व सम्मति से राजस्थान प्रदेश में कायस्थ समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए अनिल माथुर कोलरी को प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया , जोधपुर कायस्थ समाज के प्रबुद्धजनों ने कोलरी के मनोनयन पर ख़ुशी जताई और समाजहित में संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया ।
बैठक में आगामी 2 ऑक्टोम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री और कायस्थ रत्न स्वर्गीय चित्रांश श्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मतिथि को जोधपुर समेत कई शहरों में मनाने व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनरल सभा अध्यक्ष ओ पी माथुर ने सभी से समाज को पुराने समय की याद दिलाते हुए समाज के सबसे पौराणिक संगठन को मजबूत कर अंतिम व्यक्ति तक संगठन की मदद पहुंचाने की अपील की ।
नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी अनिल माथुर कोलरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ शरद सक्सेना का आभार प्रकट किया व समाजहित में संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही ।
जोधपुर कायस्थ समाज के प्रबुद्धजन प्रदेश सचिव सुनील माथुर , प्रदेश सचिव संजय माथुर ,सम्भाग अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश माथुर ,जिलाध्यक्ष कमल माथुर ,जिला उपाध्यक्ष सुबोध माथुर ,युवा जिलाध्यक्ष संदीप माथुर , जिला उपाध्यक्ष युवा शाखा मनीष माथुर ने नव मनोनीत प्रदेश प्रभारी अनिल माथुर कोलरी को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया
Pl sand me all kyastha news
Thanks