
कायस्थ महापंचायत : अपनों के ही धोखे मजबूर कविता सक्सेना क्या कर पाएंगी कायस्थों को एक ?
यूपी में कायस्थ महापंचायत के लिए बिसात बिछ चुकी है I गाज़ियाबाद की कायस्थ नेत्री कविता सक्सेना ने इसको करवाने का बीड़ा क्या उठाया, कल तक उनके साथ रहने वाले ही उनके खिलाफ दिखाई देने लगे है I राजनीती में कब कौन किसके साथ और कब किसके खिलाफ हो जाए इसका पता समय आने पर ही चलता है Iकविता सक्सेना को भी इसका एहसास कायस्थ महापंचायत की घोषणा करते ही होने लगा है I दरअसल कायस्थ महापंचायत को कविता यूपी चुनावों में कायस्थ समाज को एक करने के लिए करना चाह रही है जिसका सीधा लाभ कायस्थ समाज में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को ही मिलना है I लेकिन सामाजिक संगठनो की अपनी लड़ाई और महत्वाकांक्षा उनके इस पुनीत कार्य में आड़े आने लगी हैकोर कमिटी के बाद से चुप हैं कविता मथुरा में २५ सितम्बर को कायस्थ महापंचायत की कोर कमिटी के बाद से ही कविता चुप है I क्योंकि बैठक के फ़ौरन बाद ही उनके साथ होने के दावे करने वाले एक छोटे शहर के पत्रकार और नेता होने का दावा करने वालो ने भी उसी नाम से एक कार्यक्रम घोषित कर दिया है I जिससे कायस्थ समाज में दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गयी और दुसरे प्रदेश के इस पत्रकार की टाइमिंग ने कविता सक्सेना को भी झटका दिया है I ऐसे में कविता ने इस सब पर फिलहाल चुप्पी साध ली है और उक्त पत्रकार के अगले कदम का इंतज़ार भी कर रही हैपरिवारवाद और सेलिब्रिटी पर ना बोलने का दबाब सूत्रों की माने तो परिवारवाद और सेलिब्रटी को अपने कार्यक्रम में बुलाकर भीड़ जमा करने वाले एक संगठन के पदाधिकारी ने कविता सक्सेना को फ़ोन करके दबाब बनाने की कोशिश की , की वो परिवारवाद के खिलाफ अपने दिए बयान को वदले I हालांकि कविता ने उनके दबाब को लेकर अपनी कोई स्थिति अभी तक सोशल मीडिया में स्पष्ट नहीं की I लेकिन कविता अपने दिए पहले ब्यान पर स्पस्ट कायम दिखाई देती है जिसमे परिवारवाद को किसी भी संगठन और समाज के लिए घातक बताया था I कविता ने ऐसे किसी भी संगठन को भी दूर ही रखने के संकेत दिए हैजल्द ही सामने आयेगी कायस्थ महापंचायत की रूपरेखा ऐसे में भले ही कायस्थ महापंचायत को लेकर कविता इन हवाई संगठनो के महत्वाकांक्षी नेताओं के चलते अकेली पड़ती दिखाई दे रही है पर कविता सक्सेना का कायस्थ समाज को राजनैतिक तोर पर एक दिखाने के हौसले में कोई कमी नहीं आई है I कविता ने कायस्थ खबर को बताया की कोर टीम सभी दिशाओं में गंभीरता से कम कर रही है और जल्द ही इसकी स्पष्ट रुपरेखा मीडिया को बतायी जायेगी I उन्होंने किसी भी तरह के दबाब और भरम फैलाने वालो को भी इग्नोर करने की बात कही और बताया की हम एक अच्छे उद्देश्य के लिए खड़े हो रहे है इसलिए विवादों से दूर रह ही कार्य कर पायेंगे I कविता ने सभी लोगो से अपील की है की अगर वो सच में कायस्थ एकता के लिए जुड़ना चाहते है तो उनके इस पवित्र कार्य में सहयोग दें
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
