

चित्तोडगढ के पत्रकार और ABKMके राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नेता विवेक श्रीवास्तव बाडमेरी ने शास्त्री जयंती को पुण्यतिथि बताया , बढ़ा विवाद
चित्तोडगढ के विवादित पत्रकार और ABKM के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव बादमेरी ने शास्त्री जयंती को पुण्यतिथि के सन्देश भेजे जाने पर कायस्थ समाज ने कड़ी प्रतिक्रया दी है I गौरतलब है की विवेक आजकल राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के नाम पर अनाफीशियल बने एक ग्रुप के नाम से भी प्रचार कर रहे है और उसी के बैनर में उन्होंने ये ब्लंडर किया हैललित सक्सेना ने इस पर प्रतिक्रया देते हुए कहा की अरे विवेक भाई हमसे तो गलती से चला गया था आप तो महान पत्रकार हो पुण्यतिथि मत मनाओ हम तो अज्ञानी और अपराधी है आप और आप की टीम तो ग्यानी है सांसद साहब का भी नाम खराब होता है
इलाहबाद के चिन्तक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने भी कायस्थ खबर से कहा की हम कथित पत्रकार की निन्दा करते है जिसने शास्त्री जी की जयन्ती के दिन पुन्य तिथि की पोस्ट डाली है।
कम से कम पत्रकारिता करने की दावा करने वाले से सावधान रहने की अपेक्षा देश विशेषतया जागरूक कायस्थ समाज तो कर ही सकता है।गौरतलब है की कट कापी पेस्ट के माहिर विवेक पहले भी ऐसे काम करते रहे है I चाहे वो डा ओंकारनाथ मामले में सांसद आर के सिन्हा को ही बुरा भला कहने की बात रही हो या फिर देहरादून में संगत पंगत के में ८० रूपए की चाय जैसे विवास्पद खबर का छापना रहा हो Iविवेक के इन्ही कार्यो से समाज में उन्हें लोग समझाते है भी है की काम ऐसे करो जिससे लोग आपको सही से जाने , जानना ये भी ज़रूरी है की पारिया गुट के विरोधी रहे है विवेक सिर्फ ललित सक्सेना से निजी विरोध के चलते पारिया गुट के समर्थन दिखने लगे थे और कायस्थ खबर के आशु भटनागर के बारे में व्यक्तिगत उलटी सीधी बातें लिखने लगे थे I बाद में संगत पंगत में मिलने पर उन्होंने उक्त बात को लिखे जाने से मना किया लेकिन सार्वजानिक खंडन देने से बचते दिखे Iऐसे में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा को भी ध्यान रखना होगा की उनके नाम पर लोग ग्रुप बना कर ऐसे काम ना करे जिससे उनका नाम ख़राब हो
