
देखे : AVI नॉएडा में में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली एन सी आर के प्रेसिडेंट आर डी श्रीवास्तव की बिटिया की शादी की झलकिया
कायस्थ खबर I ब्रहस्पतिवार को AVI नॉएडा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली एन सी आर के प्रेसिडेंट आर डी श्रीवास्तव की बिटिया की शादी बहुत धूम धाम से हुई I इस अवसर पर विभिन कायस्थ समाज सेवियों और राजनैतिक नेताओं ने भी शिरकत की Iआर डी श्रीवास्तव की बेटी एकता का विवाह बनारस के अमितेश श्रीवास्तव से हुई I इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी विभा श्रीवास्तव ने मेहमानों का स्वागत किया , लड़के के अभिभावक विमला एवं आर एल श्रीवास्तव समेत सभी बाराती एहद खुश नजर आये I परिवार से पी पी श्रीवास्तव , वी डी श्रीवास्तव , विशोक , अशोक और सागर भी प्रमुख रूप से सम्मलित रहेशादी में आने वालो में भाजपा से राज्य सभा सांसद और कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा, अमन सिन्हा , नबाब सिंह नागर और जैसे नाम प्रमुख रहे Iकायस्थ समाज से आने वाले प्रमुख लोगो में दिल्ली से ए सी भटनागर , अमन सिन्हा डी के सक्सेना , शरद श्रीवास्तव , नॉएडा से राजन श्रीवास्तव , ज्योति सक्सेना , अशोक श्रीवास्तव , के सी श्रीवास्तव , और कायस्थ खबर के आशु भटनागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे Iजश्न के मोहोल की तस्वीरे आप नीचे देख सकते है