"हम सभी सुरक्षित है | रौता चौराहा ,बस्ती में जिन असामाजिक तत्वों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया है ईश्वर उनको सदबुद्धि और धैर्य प्रदान करें "कायस्थ खबर की खबर के फौरान बाद ही समाज में आर के सिन्हा पर हुए हमले की चहुँऔर भर्त्सना की जाने लगी I
ज़रूर पढ़े : राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के ऊपर हमला और हुआ पथराव, निर्दल प्रत्याशी राकेश श्रीवास्तव और उनके समर्थकों पर लगाया आरोपश्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के राजन श्रीवास्तव ने अपने जारी सन्देश में कहा
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट इस घटना का पुरजोर विरोध करता है , हम बुद्धिजीवी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते है और तोड़फोड़ में विश्वाश नहीं रखते हैबदायूं से मनोज जोहरी ने कहा "उत्तर प्रदेश कायस्थ परिवार इस घटना की निंदा करता है"चित्रगुप्त सभा करावल नगर दिल्ली के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने अपने बयान में इस घटना की निंदा की
आर के सिन्हा जी पर हुआ यह हमला एक शर्मनाक घटना है !हम इसकी भरत्स्ना करते है !
कायस्थ खबर पर अवधेश श्रीवास्तव लिखते है
कायस्थो की एकता व् अखण्डता कुछ समाज विरोधी तत्वों को रास नही आ रहा है। शायद इसीलिए डरे हुए कायर लोग हिंसा करने लगे है, नादान है ऐसे सिरफिरे इससे कायस्थ एकता और मजबूत होगी।वही फरीदाबाद की संस्था कायस्थ परिवार ने कहा
श्री चित्रगुप्त सोशल क्लब सिन्हा जी पर हुए हमले की घोर निंदा करता है कायस्थों के नाम पर कलंक लगाने वाले फ़ालतू लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.
कायस्थ खबर के आशु भटनागर ने आर के सिन्हा पर हमले की चिंता करते हुए उन्हें रीट्वीट किया
हम सभी इस घटना की कड़ी निंदा करते है, भगवान् चित्रगुप्त आपको हमेशा सही रखे
बीजेपी से जुड़े सोशल मीडिया एक्सपर्ट आलोक श्रीवास्तव ने लिखा
विपक्ष के घोर हतासा का परिणाम है बस्ती में भाजपा के वरिस्थ नेता व् बीजेपी राज्य सभा सांसद #SinhaRk के ऊपर हमला और पथराव ,,यह दुखद और शर्मनाक हरकत है !! मैं आहत हूँ इस घटना से !!
वही सहारा से जुड़े पत्रकार अतुल श्रीवास्तव ने कहा
ये जो भी घटनाआदरणीय सिन्हा जी के साथ घटित हुई वो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कायस्थ समाज एक शिक्षित वर्ग है ।और इस तरह की घटनाओं से पूरा समाज बदनाम होता है और मै इसकी निंदा करता हूँ ।
न्यूज़ नेशन के पत्रकार संदीप श्रीवास्तव ने भी इस घटना की पुरजोर निंदा की है अपने भेजे सन्देश में उन्होंने ऐसी घटनाओं को दुखद बताया
कायस्थ खबर के महासवे में अपने नेता को वोट ज़रूर दें
[yop_poll id="15"]
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

