
सुनहरे पल : और जब चुनावी चक्कलस से दूर जब आर के सिन्हा जा पहुचे कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव के घर
कायस्थ खबर एडवोटोरियल I इलाहाबाद में अपने चुनावी प्रचार और सभाओं के बीच एक आनददायक क्षण तब आया जब अचानक एक सभा के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव के घर गए I आर के सिन्हा को अपने घर में परिवार जन और मित्रो के बीच धीरेन्द्र श्रीवास्तव , उनकी पत्नी रत्ना श्रीवास्तव और पुत्री तुलिका ने आर के सिन्हा के आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी I अचानक बने इस समारोह के अवसर पर लखनऊ से आये संगत पंगत के मनोज लाल , और अभाकाम के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव , कायस्थ वृन्द के सह मुख्य समन्वयक श्री दीपक श्रीवास्तव व जय चित्रांश कल्याण समिति के गोबिन्द खरे व डा प्रदीप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।देखिये उन क्षणों की कुछ झलकियाँ
कायस्थ खबर महासर्वे में अपने पसंद के नेता को वोट करे और करवाए[yop_poll id="15"]