कायस्थ खबर "कायस्थ बोलता है" के नाम से एक नया कालम शुरू कर रहा है जिसमे लोगो के टेस्टीमोनियलस उन लोगो के बारे में दिए जायेंगे जो परदे के पीछे रह कर काम कर रहे है I ये एक नयी कोशिश है समाज के चेहरों को आगे लाने का , मकसद है समाज में सहयोग की भावना को सामने लाने का I अगर आपके पास भी किसी ऐसे कायस्थ के बारे में कोई अच्छा अनुभव है तो हमें ५०० शब्दों में ईमेल मेल करेंI
इस बार की कड़ी में हम लाये हैं धनबाद की रहने वाली अल्पना श्रीवास्तव की कहानी
मैं ओर बिनोद कु .श्रीवास्तव जी दिल्ली एम्स में दिखने आये । बच्चो ओर परिवार वालो की जिद से । ऐसे हम दोनों दिल्ली कई बार आये है पर कभी डॉ की आवश्कता नहीं पड़ी । हम दोनों का मिज़ाज बिल्कुल मस्त था और हैं । पर समय के थपेड़े ने हमें बताया सुख दुःख दोनो एक दूसरे के साथी हैं । जिसका आना जाना लगा रहता हैं ।मैं अल्पना श्रीवास्तव कभी भी अपने पति देव को 28 सालो में बीमार नही देखा कभी खाँसी तक नही हुआ था ।पर अचानक बीमार हो जाने से हम सब परिवार वाले घबड़ा गये ।धनबाद केडॉ कुछ का कुछ बताते थे 4 डॉ से मिले सब के अलग अलग बाते ।आनन फानन में बच्चों ने एम्स में नम्बर लगा दिया । हम दोनी दिल्ली आ गए । हमने जिसे जानती थी सलाह लेने के लिए मैसेज डाले ।कोई कहते कहाँ ठहरी हैं कोशिश करता हूं मिलने आने का ....सभी लोग बेकार ,आई गई बात खत्मइस बीच हम ने डॉ साहिब (रेणु वर्मा )दी को मैसेज डाला मेसेज मिलते ही उन्होंने जबाब दिया ।हम ने उन्हें बताये एम्स में सही इलाज नही हो रहा डॉ ने 28 मई को डेट दिया है ।और श्रीवास्तव जी को हर रोज रात में बुखार हो जाता है । धनबाद के सारे रिपोट के विषय मे बताया ।अब क्या करे कहा दिखाये ।आप मुझे सही सलाह दे ।डॉ साहब (अतुल वर्मा जी ) का नम्बर दिया बिनोद जी (मेरे पति )ने बात की तो इंडिया के सबसे बेस्ट डॉ (डॉ राजेश अहलावत ) से बात कर हमें वहाँ दिखा दिए ।डॉ साहब ने बहुत अच्छी तरह समझाया हम दोनों ओर हमारे बच्चों को।बहुत परेशान थे हम सब ।बोले आपको किड़नी का कोई प्रॉब्लम नही सिर्फ आप फिजिशियन से मिल दवा ले ताकि आपको फीवर न हो । अंत मे मैं यही कहना चाहूंगी डॉ रेणु ने हमारी पूरी हेल्फ़ करी ओर डॉ साहब (अतुल वर्मा सर )ने भी की ।पैसे से हेल्फ़ सब को जरूरत नही होती दो शब्दों कि भी हेल्फ़ बहुत बड़ा हैं ।मैं मेरे पति देव (बिनोद कु श्रीवास्तव जी )और मेरे बच्चे डॉ साहिब को कभी नही भूल सकते न सर को
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

