
मनीष श्रीवास्तव का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है- ए के श्रीवास्तव
कायस्थ खबर ब्यूरो I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भारत के विवाद आने पर अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज कायस्थ खबर को एक प्रेस रिलीज भेज कर स्पष्ट किया की मनीष श्रीवास्तव का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है I उन्होंने मनीष द्वारा अभाकाम के बारे में दी जाने वालीकिसी भी सुचना पर उसका अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से कोई भी सम्बन्ध होने से इनकार किया हैजानिये क्या कहा है अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव नेसमस्त कायस्थ/ चित्रांश बंधुओं को अवगत करना है कि कुछ भ्रमित लोगों जिनमें मनीष श्रीवास्तव जिनके द्वारा स्वयं को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय संयोजक तथा श्री कुलदीप सिन्हा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संबोधित करते हुए महासभा की मीटिंग या अधिवेशन संबंधी भ्रामक सूचनाएं वाट्सएप आदि पर पोस्ट कर भ्रम फ़ैलाने का कुत्सित प्रयास किया जारहा है ।स्पष्ट किया जाता है कि श्री मनीष श्रीवास्तव का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है ।
अतः श्री मनीष श्रीवास्तव द्वारा महासभा के सम्बन्ध में पोस्ट किसी भी सूचना का किसी के द्वारा कोई संज्ञान न लिया जाय ।मनीष द्वारा पोस्ट अथवा किसी सुचना का अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से किसी प्रकार का कोई सम्बंध नहीं है ।ए के श्रीवास्तव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
