
देखे झलकियाँ : राजपुर रोड देहरादून स्थित श्री चित्रगुप्त धाम में हुआ कलम दवात पूजन
कायस्थ खबर डेस्क/प्रेसरिलीज I उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सभी चित्रगुप्त वंशज कायस्थ परिवार ने न सर्वसमाज के साथ चित्रगुप्त भगवान की महापूजा संपन्न हुई।
राजपुर रोड देहरादून स्थित श्री चित्रगुप्त धाम में पूरे विधि-विधान के साथ कथा-पूजन-हवन के उपरांत आरती कर देहरादून के चित्रांश परिवार ने सर्व समाज को सम्मिलित कर प्रसाद में कलम वितरण किया
इस अवसर पर एक भजन संध्या का आयोजन भी किया। जिसमें भगवान श्री चित्रगुप्त के भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया। इस महापूजा में डॉ ज्योति श्रीवास्तवा के साथ सर्वेश माथुर, राकेश वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, ए.एस वर्मा और सखी संगिनी टीम के सदस्य भावना, प्रेमा, रुचि, मीनाक्षी आदि अनेक लोग शामिल हुए।
महापूजा आरती और प्रसाद के साथ चित्रांश परिवार ने सभी उपस्थित भक्तों को अपने पितामह, कलम धारी अक्षरदेव श्री चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति वितरित की जिससे " हर घर हर मन श्री चित्रगुप्त धाम के संकल्प को पूर्ण किया जा सके।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,






