

राज्यसभा सांसद ओम माथुर की बहन का निधन , तीये की बैठक आज ३ बजे से
राष्तान से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ओम माथुर की बहन का निधन बीते दिनों हो गया I उनके लिए तीये की बैठक आज १८ जुलाई को ३ बजे से महावीर स्कुल में होगी I
कायस्थ खबर पुन्य आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता है साथ ही शोकाकुल परिवार को इस महान दुःख को सहने हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना भगवान् चित्रगुप्त से करता है
