भाई कुमार नारायण की बढती लोकप्रियता से घबराकर 24 सितम्बर को कायस्थ पाठशाला के आफिस मे अचानक अनंत चौदस की छुट्टी घोषित कर दी गयी । पूर्व मे इस तरह से छुट्टीयो का समायोजन कभी नहीं किया गया । ये कदम नामांकन को प्रभावित करने के लिए हताशा मे उठाया गया है।
लेकिन साथियो हम अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे लेजर गार्डन सिविल लाइंस फायर ब्रिगेड चौराहे पर हम इकठ्ठा होकर इस तानाशाही के विरुद्ध बिगुल छेडेंगे जिसका समापन वर्तमान प्रबंधन की करारी हार के साथ दिसम्बर मे होगा।सत्य असत्य की इस लडाई मे आपके सहयोग की आशा करता हू।कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अब कुमार और टीपी सिंह आज पहले प्रदर्शन करेंगे और कल संभवतः अपना नामांकन करेंगे
कायस्थ पाठशाला में आज अवकाश, कुमार नारायण और टीपी सिंह के आज नामाकन का फंसेगा पेंच, अब पितृ पक्ष में करेंगे नामाकन
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ पाठशाला के चुनावों में एक दुसरे को रोकने और आरोप प्रत्यारोप के दौर शुरू हो चुके है I ऐसे में आज अनंत चौदस के लिए कायस्थ पाठशाला में किये गये अवकाश राजनीती के केंद्र में ले लिया गया है, लोगो का कहना है की चौधरी परिवार ने कुमार नारायण और टीपी सिंह के आज के नामांकन को रोकने के लिए ये सब कदम उठाये है , कल से पितृ पक्ष शुरू है जो आखरी तारीख ६ अक्तूबर के बाद ही ही ख़तम होंगे I कुमार नारायण के समर्थको ने जितेन्द्र नाथ सिंह पर आरोप लागाया है की जानभुझ कर आज अवकाश घोषित किया गया है , इलाहाबाद के नवनीत श्रीवास्तब ने आरोप लगाते हुए कहा
भाई कुमार नारायण की बढती लोकप्रियता से घबराकर 24 सितम्बर को कायस्थ पाठशाला के आफिस मे अचानक अनंत चौदस की छुट्टी घोषित कर दी गयी । पूर्व मे इस तरह से छुट्टीयो का समायोजन कभी नहीं किया गया । ये कदम नामांकन को प्रभावित करने के लिए हताशा मे उठाया गया है।
लेकिन साथियो हम अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे लेजर गार्डन सिविल लाइंस फायर ब्रिगेड चौराहे पर हम इकठ्ठा होकर इस तानाशाही के विरुद्ध बिगुल छेडेंगे जिसका समापन वर्तमान प्रबंधन की करारी हार के साथ दिसम्बर मे होगा।सत्य असत्य की इस लडाई मे आपके सहयोग की आशा करता हू।कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अब कुमार और टीपी सिंह आज पहले प्रदर्शन करेंगे और कल संभवतः अपना नामांकन करेंगे
भाई कुमार नारायण की बढती लोकप्रियता से घबराकर 24 सितम्बर को कायस्थ पाठशाला के आफिस मे अचानक अनंत चौदस की छुट्टी घोषित कर दी गयी । पूर्व मे इस तरह से छुट्टीयो का समायोजन कभी नहीं किया गया । ये कदम नामांकन को प्रभावित करने के लिए हताशा मे उठाया गया है।
लेकिन साथियो हम अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे लेजर गार्डन सिविल लाइंस फायर ब्रिगेड चौराहे पर हम इकठ्ठा होकर इस तानाशाही के विरुद्ध बिगुल छेडेंगे जिसका समापन वर्तमान प्रबंधन की करारी हार के साथ दिसम्बर मे होगा।सत्य असत्य की इस लडाई मे आपके सहयोग की आशा करता हू।कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अब कुमार और टीपी सिंह आज पहले प्रदर्शन करेंगे और कल संभवतः अपना नामांकन करेंगे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
