सोशल मीडिया में कुमार के ही शब्दों मेंवहीं जब इस मामले को लेकर कायस्थ खबर ने कौशलेन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंने इस पूरी घटना में अपने होने से इनकार कर दिया I कौशलेन्द्र ने कहा कि आरोप लगाने वालो को मेरे वहां होने के प्रमाण भी देने चाहए I दीपेश श्रीवास्तव के बारे में उन्होने बताया की ये ज़मीन जिन लोगो को लेसर गार्डन बनाने के दी गयी थी उन्होंने दीपेश को मैनेजर के पद से पहले ही हटा दिया है उनकी जगह भुप्रेन्द्र पीयूष को पार्टनर बनाया गया है और वही इसको देख रहे है I बाकी इस घटना को ज़बरदस्ती चुनाव से जोड़कर बनाया जा रहा है जो गलत हैइसी को लेकर भूपेन्द्र पीयूष का कहना है की उनके पास लेसर गार्डन के अधिकार है जो दीपेश को हटाने के बाद लेसर गार्डन के लीज होल्डर्स ने दिए है ऐसे में उनकी बिना अनुमति लेसर गार्डन पर कुमार नारायण ने अपना प्रचार बैनर कैसे लगा दिया I ऐसे में वो उसके लीगल दस्तावेज दिखा देंजनमत नही तो गुण्डई से जीतेंगे कल दिनांक 3/12/18 को चौ. कौशलेन्द्र नाथ सिंह पुत्र चौ. जितेन्द्र नाथ सिंह सैकड़ों अराजक तत्वों को लेकर लेजर ग्रीन गार्डन पर हमला बोलकर उसमें भयंकर तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया, जो एक बेरोजगार नौजवान श्री दीपेश श्रीवास्तव की देखरेख में आवंटित था| एक दिन पूर्व प्रेस कान्फरे्न्स के संबंध में वहां लगे बैनर को फाड़कर विजय गौड़ का बैनर लगा दिया| पुलिस के आने पर यह धमकी देते हुये भागे कि यदि जनमत नही तो गुण्डई से चुनाव जीतेंगे| इस परिप्रेछ्य में नामजद रिपोर्ट श्री दीपेश श्रीवास्तव द्वारा दी जा रही है, परन्तु चौ. सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रभाव में इंस्पेक्टर कोतवाली केस दर्ज नही कर रहा है, जिसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है|
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

