कायस्थ खबर डेस्क I मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जनपद सीतापुर के बिसवां में स्थित अपने पुश्तैनी आवास पर पहुंचे जहाँ उन्हने प्राचीन मंदिर 'पत्थर शिवाला' में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व लोगों के लिए मंगल कामना की। इसके साथ ही बिस्वा में वहां लोगो के मिलकर उनकी समस्याए सुनी
कृपया ध्यान दें कायस्थ खबर सभी समाज सेवियों , प्रोफेशनल और व्यवसाययो की एक ऑनलाइन डायरेक्टरी बना रहा है जो १५० रूपए प्रति माह (१८०० रूपए सालाना ) की सहयोग राशि पर उपलब्ध है अगर आप समाज सेवी है , या सेल्फ प्रोफेशनल है या राजनीती में अपना मुकाम बनाने के प्रयास में हैं तो हमारी इस ऑनलाइन डायरेक्ट्री से ज़रूर जुड़े I अधिक जानकारी के लियेहमे 9654531723 पर काल ज़रूर करें I डायरेक्ट्री के लिए यहाँ क्लिक करें
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,






