

शत्रुघ्न सिन्हा अब हुए देश विरोधी, मांगा एयर स्ट्राइक का सबूत
कायस्थ खबर डेस्क I भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमले के बाद नेताओं का सबूत मांगने का सिलसिला चालू हो गया हैI सबूत मांगने वाले नेताओं की लिस्ट में अब पटना साहिब से सांसद और बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हो गए हैं I बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा कर पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैंउन्होंने कहा कहा कि अलग-अलग चैनल पर सरकार का अलग-अलग नुमाइंदा कह रहा है कि 300 आतंकी मारे गए तो कोई कह रहा है 500 आतंकी मारे गए. ऐसी परिस्थिति में देश की जनता के साथ-साथ पूरा विपक्ष भी जानना चाहता है कि कितने आतंकी मारे गए I उन्होंने कहा कि सेना की पराक्रम की कहानी के साथ स्ट्राइक को किस हद तक अंजाम दिया गया, देश यह भी जानना चाहता हैशत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह का भी बचाव किया I बता दें की दिग्विजय ने पुलवामा के हमले को दुर्घटना बता दिया था I इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहारी बाबू ने कहा कि मैं इतना कहूंगा कि दिग्विजय सिंह बहुत परिपक्व आदमी हैं I ऐसा लग रहा है वो कहना कुछ चाहते थे और शब्द कुछ और निकल गएशत्रुघ्न सिन्हा दो बार से बीजेपी के तरफ से पटना साहिब से सांसद रह चुके हैं I 2019 के लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की तरफ से टिकट कटना तय माना जा रहा है. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने यह साफ कर दिया है कि वो इसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
