
समाजवादी पार्टी में हो रहा कायस्थों का अपमान, रौनक श्रीवास्तव करेंगे अखिलेश यादव से शिकायत
कायस्थ खबर डेस्क I प्रदेश में समाजवादी पार्टी में कायस्थी के स्वाभिमान पर चोट जारी है I ताजा प्रकरण गोरखपुर का है , मीडिया में आयी जानकारी के अनुसार गोरखपुर में जिला मसचिव में पार्टी के युवा कार्यकर्ता रौनक श्रीवास्तव के साथ सिर्फ गाली गलोच की बल्कि हालत यहाँ तक आ गये की लोगो को आकर दोनों के बीच बीच बचाव करना पड़ा I कायस्थ खबर ने जब इस बारे में रौनक श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा की उन्होंने इसकी सुचना सभी को दे दी है और आगामी शुक्रवार को वो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी अपनी बात कहेंगेइस घटना की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद कायस्थ संगठनो ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है I सभी ने समाजवादी पार्टी को कायस्थों के मान सम्मान को सुरक्षित रखने की सलाह दी है I कायस्थ वृन्द की मुख्य समनवायिका डा ज्योति श्रीवास्तव ने कहा की कायस्थ समाज अपनी अस्मिता के लिए एक है कोई भी राजनैतिक दल उनको इस तरह से अपमानित नहीं कर सकता हैकायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर ने इस घटना को समाजवादी पार्टी की चरित्र ही बताया है I उनके अनुसार समाजवादी संस्कृति में ऐसा होना कोई नयी बात नहीं है पहले भी कानपुर में एक कायस्थ विधायक सतीश निगम को एक जिलाअध्यक्ष थप्पड़ मार चूका है I ऐसे में ये घटना चौकाती नहीं है , हाँ जिन लोगो ने अभी राजनीती में अपनी यात्रा आरम्भ की है उनके लिए ये नयी घटना हो सकती है I
