
पटना साहिब के बीजेपी प्रत्याशी मजबूत, उन्हें मेरे सपोर्ट की ज़रूरत नहीं, पटना में अमित शाह के रोड शो में नहीं बुलाने पर बोले आर के सिन्हा
कायस्थ खबर डेस्क I पटना में रविशंकर प्रसाद के प्रचार के लिए अमित का रोड शो शनिवार को हुआ, रोड शो को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी I शत्रुघ्न सिन्हा के घर के पास से शुरू होकर गांधी मैदान तक पर समाप्त हुए 2 किलोमीटर लम्बे इस शो में बीजेपी के ही लोग और झंडे नजर आ रहे थे I इस शो से अमित शाह , रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी की ताकत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी Iइस बीच आज दिन में खबर आयी की बीजेपी से राज्यसभा आर के सिन्हा भी पटना आ रहे है I पटना पहुँचने पर आर के सिन्हा के घर अन्नपूर्णा पर बीते कुछ दिनों से हो रहे डेवलपमेंट को लेकर कायस्थ खबर ने कुछ सवाल किये I रोड शो में शामिल होने पर उन्होंने कहा की वो पटना नहीं आ आये है ये उनका स्टापेज मात्र है वो अपने एक कार्यकर्ता की तेहरवी के लिए आगे जा रहे है I अमित शाह के रोड शो में शामिल होने का उनके पास कोई निमंत्रण नहीं है I उन्होंने आगे कहा की पटना के प्रचार में हमारे प्रत्याशी मजबूत है उनको मेरे सहयोग और प्रचार की जरुरत नहीं हैशत्रुघ्न सिन्हा के बीते दिनों के बयानों पर आर के सिन्हा ने उनका आभार कहा और कहा जी जब वो उनके सारथि थे तब उनका रथ ठीक चला अब कौन उनका रथ चला रहा है मैंने नहीं जानता हूँ
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
