अपनी शादी का कार्ड बाँट रही साक्षी निगम को नगर निगम के टैंकर ने मारी टक्कर, हुई मौत
कायस्थ खबर डेस्क I २५ जनवरी २०१९ को उसकी शादी होने वाली थी परिवार शादी की तैयार कर रहा था I लेकिन इंदोर में नगर निगम के टैंकर की टक्कर से उसके सारे सपने एक झटके में ख़तम हो गये Iकायस्थ खबर को मिली जानकारी के मुताबिक़ उज्जैन की रहने वाली साक्षी निगम परदेसी पूरा में एक्सिस बैंक में लों मैनेजर थी , जनवरी की २२ तारीख को उसके भाई की और फिर २५ को उसकी शादी थी और वो अपनी शादी का कारंद बाटने अपनी स्कूटी से निकली हुई थी I
लेकिन इस सड़क एक्सीडेंट में जहा उसकी मौत हो गयी वही उस परिवार को ऐसा दर्द दे गयी जिसकी भरपाई संभव नहीं है