अयं होलीमहोत्सवः भवत्कृते भवत्परिवारकृते च क्षेमस्थैर्य आयुः आरोग्य ऐश्वर्य अभिवृद्घिकारकः भवतु अपि च श्रीसद्गुरुकृपाप्रसादेन सकलदुःखनिवृत्तिः आध्यात्मिक प्रगतिः श्रीभगवत्प्राप्तिः च भवतु इति|| ।। होलिकाया: हार्दिक शुभाशयाः निवेदक: - आर. के. सिन्हा:, सॉंसद: , राज्यसभायाम्
सोशल मीडिया पर जारी अपने बयां में आज आर के सिन्हा ने होली के अपने निजी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा दिल्ली और पटना के राजनीतिक हलचल से दूर आज सुबह मैं सप्तनीक बच्चों सहित देहरादून पहुँचा और अपने द्वारा संस्थापित दि इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों-शिक्षिकाओं और कर्मचारी वर्ग के साथ हर्बल अबीर और गुलाल लगाकर होली मनाई और भाईचारे, प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया। बच्चों को बताया कि द्वेष- ईर्ष्या और अहंकार किसी भी व्यक्ति के मन में छिपे घोर दुश्मन होते हैं जो किसी दूसरे का कुछ नहीं बिगाड़ते, पर व्यक्ति के ख़ुद के विनाश का कारण बनते हैं। सार्थक विचार और रचनात्मक तथा सृजनात्मक कार्यों की ओर प्रवृत्त होने से ही व्यक्ति का भी विकास होगा।*अयं होलीमहोत्सवः भवत्कृते भवत्परिवारकृते च क्षेमस्थैर्य आयुः आरोग्य ऐश्वर्य अभिवृद्घिकारकः भवतु अपि च श्रीसद्गुरुकृपाप्रसादेन सकलदुःखनिवृत्तिः आध्यात्मिक प्रगतिः श्रीभगवत्प्राप्तिः च भवतु इति||* ।। होलिकाया: हार्दिक शुभाशयाः निवेदक: - आर. के. सिन्हा:, सॉंसद: , राज्यसभायाम्
— Chowkidar RK Sinha (@RKSinhaBJP) March 20, 2019
बच्चों को बताया कि द्वेष- ईर्ष्या और अहंकार किसी भी व्यक्ति के मन में छिपे घोर दुश्मन होते हैं जो किसी दूसरे का कुछ नहीं बिगाड़ते, पर व्यक्ति के ख़ुद के विनाश का कारण बनते हैं। सार्थक विचार और रचनात्मक तथा सृजनात्मक कार्यों की ओर प्रवृत्त होने से ही व्यक्ति का भी विकास होगा। pic.twitter.com/PFLhPuZAuI
— Chowkidar RK Sinha (@RKSinhaBJP) March 21, 2019