
२६ जुलाई को दिल्ली मैं संगत और पंगत की तैयारियो को लेकर हुई मीटिंग
दिल्ली मैं २६ जुलाई को श्री आर के सिन्हा जी के यहाँ होने वाले कायस्थ संगत और पंगत की तैयारियो को लेकर एक बैठक आज श्री आर के सिन्हा जी के नॉएडा आवास पर हुई I गौरतलब है की कल श्री सिन्हा के संसद भवन मैं फिसलकर गिर जाने के कारण उनके पंजे मैं फ्रैक्चर हो गया था I जिसके कारण कई लोग २६ जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर असमंजस मैं थे और कई लोग इसे बाद मैं करने की बात कर रहे थे Iइसी सब के लिए श्री सिन्हा ने अपने आवास पर इसकी तैयारियो मैं लगी टीम जिसमे श्रीमती रत्ना सिन्हा , नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के श्री अशोक श्रीवास्तव , कायस्थ खबर से श्री आशु भटनागर और श्री संजय श्रीवास्तव के साथ चर्चा मैं आश्वस्त किया की वो अब पहले से बेह्टर महसूस कर रहे है और एक दो दिनों मैं संसद भी जायेंगे I हालांकि उनके प्लास्टर अभी कुछ दिन रहेगा I इसलिए संगत और पंगत कार्यक्रम को लेकर कोई उलझन नहीं होनी चाह्यी और तैयारिया पुरे जोर शोर से चलती रहनी चाहए Iइसके बाद सभी ने अपनी अपनी फाइनल लिस्ट रत्ना जी को सौपी जो उनके पास आने वाले लोगो की है I श्री सिन्हा ने बताया के सुरक्षा की द्रष्टि के सभी नामो को पहले ही फाइनल किया जा रहा है I और कार्यक्रम वाले दिन भी पहले से बुकिंग करने वाले लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी I गौरतलब है की बारिश के मौसम के कारन इस आयोजन के लिए वाटरप्रूफ टेंट का प्रबंध किया गया है Iश्री सिन्हा ने टीम को कार्यक्रम की रुपरेखा समझाते हुए कहा की इस कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी लोगो को बोलने का मौका दिया जाएगा , जिस पर सभी ने समर्थन किया Iश्री सिन्हा ने कार्यक्रम मे सभी की बातें सुनने और सबको मौका दिए जाने को लेकर टीम को विशेष रूप से कहा ताकि कायस्थ समाज के सभी लोग अपनी अपनी बात रख भी सके और नये लोगो के नये विचारों को सुना , समझा और लागू भी किया जा सके I श्री सिन्हा इस दौरान कुछ रोचक किस्से भी सुनाये Iकार्यक्रम ५ बजे से शुरू होगा और 8.३० बजे तक चलेगा उसके बाद सबके लिए डिनर का भी इंतजाम किया गया है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
