असर: कायस्थ समाज का संघर्ष रंग लाया, सी एम् अखिलेश ने दिए सीबीआई जांच के आदेश
हमीरपुर (विम्वार) निर्भया काण्ड मे कायस्थ समाज के देश व्यापी धरना प्रदर्शन और एक साथ होती आवाज़ को आज एक बड़ी सफलता मिली है यूपी सरकार ने केस की जाच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिए है न्यूज़ चैनेल ईटीवी उत्तर प्रदेश के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज इसकी जांच के लिए पत्र लिख दिया है
इससे सम्पूर्ण कायस्थ समाज मे जहा ख़ुशी की लहर है वही इसके आगे की रणनीति पर विचार होना शुरू हो गया है I इस काण्ड मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले कायस्थ समाज के संरक्षक राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने कायस्थ समाज को भेजे सन्देश मे कहा की चौतरफ़ा प्रयास हो रहे थे। कुछ न कुछ सार्थक परिणाम तो निकलना ही था। " कारज धीरे होत है, काहे होत अधीर।"
गौरतलब है की इस केस मे श्री सिन्हा ने ही सबसे पहले यूपी के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को बेहद कड़ा पत्र लिखा था I उसके बाद उसी क्रम मे उनकी सलाह पर कायस्थ समाज के कुछ युवा समाज सेवी श्रीमती नीरा शास्त्री के नेत्रत्व मे राज्यपाल से जाकर मिले थे I
इसके बाद से ही अंदेशा लगाए जाने लगा था की यूपी सरकार जल्द ही कुछ कदम उठायेगी I कायस्थ खबर को सूत्रों से ये भी पता लगा है की पहली बार कायस्थ समाज के इतने संगठित होने से सरकार मे कायस्थ समाज के अधिकारिओ ने भी इसके लिए काफी दबाब बनाया हुआ था