संविधान निर्माता डा०राजेन्द्र प्रसाद दिवस मनाने वाले सभी साथियो को साधुवाद – धीरेन्द्र श्रीवास्तव
देश के उन सभी साथियो को साधुवाद जिन्होने 3 दिसम्बर के पावन दिवस को जन्मे तीन कुलगौरव अमर महापुरुषो दानवीर मुंशी काली प्रसाद, शहीद खुदीराम बोस एवं भारतरत्न डा०राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती पर सभी को नमन करते हुये निर्मल एवम मुक्तहृदय से "संविधान निर्माता डा०राजेन्द्र प्रसाद दिवस" मनाया जो हमारे स्वाभिमान व सम्मान हेतु मील के पत्थर सादृश है।
हालांकि अपनी अधार्ंगिनी के 30 नवम्बर को एक दुर्घटना के परिणामस्वरूप इलाहाबाद के एक प्रमुख हास्पिटल के ICCU मे हेड इन्जरी व फ्रेक्चर से जूझने के कारण मै अपनी व्यक्तिगत भूमिका का निर्वाह नही कर पाया फिर भी छोटे-बड़े कुल मिलाकर लगभग 128 जनपदों से "संविधान निर्माता दिवस" मनाये जाने की प्राप्त सूचना "प्रयासो के प्रगति की ओर" ही जाने का संकेत करती है।
यद्यपि हमारे कुछ गैर जागरुक साथियो ने अपने आदत के मुताबिक अनेक वर्षो से किये जा रहे कथित पारम्पिक कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर कायस्थ एकता के सम्भावनाओ पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की असफल प्रयास किया।ऐसे भाइयो से केवल और केवल यही अनुरोध किया जा सकता है कि जागरुकता व जमावडे का अन्तर समझ कर अगले वर्ष सुधार अवश्य करने की कृपा करे ।
कुल मिलाकर आज के प्रयासो कायस्थ एकता व विकास हेतु दूरगामी परिणाम देने वाले होंगे।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,कायस्थ वाहिनी,कायस्थ विकास परिषद,कायस्थ वृन्द,जय चित्रांश आन्दोलन,कायस्थ युवा दल,चित्रांश चेतना समेत विभिन्न संगठनो,संस्थाओ,प्रमुख सक्रिय साथियो इत्यादि का हृदय से आभार कि उन्होने प्रमुख रूप से अपनी बेहतर नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया।