Home » चौपाल » भड़ास » यदि आप को उक्त कार्यक्रम पसंद नहीं है तो मत जाइये,लेकिन कार्यक्रम की आलोचना भी न करें – आर के सिन्हा

यदि आप को उक्त कार्यक्रम पसंद नहीं है तो मत जाइये,लेकिन कार्यक्रम की आलोचना भी न करें – आर के सिन्हा

हम सबके द्वारा कायस्थ समाज का निःस्वार्थ सर्वांगीड़ विकास हेतु "संगत-पंगत "रूपी जो माला गूंथी जा रही है,उसमेँ एक और मोती गुथ गया,जब लखनऊ में भी प्रथम " संगत-पंगत" का आयोजन हुआ।यहाँ पर भी विभिन्न् विचारधारा और संस्थाओँ के लोगों ने कायस्थ समाज के हित लिए बड़े उत्साह से "संगत पंगत "में भाग लिया ।पूरा पंडाल लगभग 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों खचा खच भरा हुआ था।
किन्तु कुछ लोगों ने कार्यक्रम को असफल करने की भी कोशिस की।कई तरह के भ्रामक प्रचार भी sms ,whatapps द्वारा किये गये थे जैसे कार्यक्रम स्थगित करदिया गया हैँ कार्यक्रम की डेट बदल दी गयी है आदि।
मैँ सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से अपील करता हूँ कि कोई व्यक्ति या संस्था "सेवा "का कोई भी कार्य करती हैँ तो आप लोग उस कार्य को सकुशल होनें दे।यदि आप को उक्त कार्यक्रम पसंद नहीं है तो मत जाइये,लेकिन कार्यक्रम की आलोचना भी न करें।वेबजह नुक्ताचीनी करना,टाँग खिंचाई करना कायस्थ संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता हैँ।
इससे आपस में कटुता ही बढती हैँ समाज का इससे भला नहीं होता हैँ सिर्फ नुकसान ही होता है।कायस्थ संस्कृति मिलने मिलाने और चर्चा करने में विश्वास रखती है कटुता,दुराव,वैमनस्यता का कायस्थ संस्कृति में कोई स्थान नहीं है।आप भी अपना कार्यक्रम करें ,हम सभी भी उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिससे समाज के अधिक से अधिक लोगों का भला हो सके।हमारी एकता में इजाफा हो। आर के सिन्हा (राज्यसभा सांसद ) लेख उनके फेसबुक वाल से लिया गया है 

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*