नव वर्ष 2016 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. -महथा ब्रज भूषण सिन्हा
नव वर्ष 2016 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
2016 का नया साल-क्या होगी कायस्थों की चाल
इस साल में कायस्थ समाज में नए परिवर्तन होने वाले हैं. यह साल कायस्थ संगठनो का आपसी सामंजस्य एवं समन्वय का साल होगा. यह बड़े हर्ष की बात है कि अब कायस्थों की गतिविधि पर सामाजिक मीडिया की भी नजर है, जिसमे कायस्थ खबर पहली कतार में दिख रही है. शायद कुछ ज्यादा...ज्यादा....ज्यादा मिले! इसके अलावे कायस्थ न्यूज, कायस्थ वर्ल्ड जैसे पोर्टल भी सामाजिक खबरों को पंख देने के काम में लगे हैं.शायद कुछ उड़ते.....उड़ते.....उड़ते पकड़ लें!
आनेवाला वर्ष में एक खतरा जो अभी से महसूस हो रहा है, वह है युवाओं की आकांक्षाओं एवं आशाओं का. कुछ राजनितिक कायस्थ नेताओं की बुरी नजर उन पर है. अतः युवकों को भी सावधान करना चाहूँगा की जमीनी हकीकत से दूर नहीं जाएँ. आपका उत्कर्ष आपके परिश्रम, ज्ञान एवं कर्मों में छिपा है. कायस्थ समाज की बढती रूची को ध्यान में रख कायस्थ संगठनों को सचेत होना भी पड़ेगा और समाज के विकास की योजनाओं को लाना होगा. नहीं तो अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर जाना होगा. समाज सुधार में भी व्यापार तलाश लेना कुशल व्यवसायी की तीक्ष्ण बुद्धि होती है. अतः हमे आशान्वित होना चाहिए की व्यवसाय के माध्यम से ही सही, समाज सेवा होगी.
आनेवाला वर्ष में दो ही चुनौतियाँ प्रमुख होगी- पहला शादी-व्याह और दूसरा रोजगार. कुछ लोग युवा को नौकरी की बजाय व्यापार की सलाह देते रहे हैं, हालांकि इसमे साधन एवं व्यापारिक कुशलता का होना मुख्य आवश्यकता है. संगठन को इस ओर युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चलाना होगा. समाज में दहेज़ विरोधी मांगे उठती रही है.
इसके समाधान के लिए पहला काम– उपजातियों के बंधन को समाप्त करना, एवं विजातीय विवाह को रोकना होगा. कई रचनात्मक चीजें भी सामने आने वाली है. योजनायें बनेगी और उनका कार्यान्वयन भी होगा तभी समाज समृद्ध और संगठित होगा. पिछले वर्षों में गड़बड़ी करने वाले एवं संगठन माफियाओं को समाज ने पहचाना है, उनके कर्मो का हिसाब-किताब भी 2016 साल में होगा. अतः सचेत रह कर आगे बढ़ते रहें.
मित्रों, यह 21 वीं सदी का सोलहवां साल है, बहुत प्यारा, जोशीला एवं प्यार पाने के लिए संघर्षों का साल भी हो सकता है. मगर सावधान एक तरफा भी हो सकता है. 16 साला जोश में घर-बार मत छोड़ देना मेरे मित्रो. ठंढे-ठंढे मौसम में गर्मी का तडका लगने वाला है!
कहीं आप मुझे नव वर्ष का ज्योतिषाचार्य न समझ लेंना बंधुवर!
- महथा ब्रज भूषण सिन्हा, रांची.
( भड़ास श्रेणी मे छपने वाले विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं कायस्थ खबर डॉट कॉम इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी कायस्थ खबर डॉट कॉम स्वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्लॉग पोस्ट के साथ अपना संक्षिप्त परिचय और फोटो भी भेजें।)