कुछ लोग कायस्थ खबर पर व्यवसायिकता का आरोप लगाते हैं. हमारी समझ से यह भ्रम पैदा करने और किसी के सही प्रयासों को कमतर आंकने की मानसिकता है. बिना व्यवसायिकता के कोई चैनेल चल ही नहीं सकती. फल प्राप्त करने के लिए पोधों को भी सींचनी व देख-रेख करनी पड़ती है. कम से कम एक व्यक्ति तो है जो आपकी आवाज को आकार दे रहा है.व्यवसायिक विज्ञापन देकर आप भी उन्हें सशक्त कर सकते हैं.ज़रूर देखे : कायस्थ खबर सर्वे में दिखे अप्रत्याशित परिणाम, धीरेन्द श्रीवास्तव बने सर्वाधिक लोकप्रिय कायस्थ चेहरा सर्वे संकेतात्मक है. इसलिए इसके परिणामों पर ज्यादा उत्सुक होने, व्यग्र होने या शिकायत करने जैसी कोई बात नहीं है. किसी ने कहा की एक व्यक्ति 2000 वोट दे दिया. किसी ने वोटिंग के तरीके पर ही सवाल उठाया. यह भी अच्छा संकेत है. हमें सतर्क रहने की जरुरत है. कुछ लोगों के मन में सही-गलत का ख्याल आना ही हम एक उपलब्धि मानते है. आज तक समाज में तो यही देखने के लिए मिलता रहा है कि लोग गलत बातों का विरोध ही नहीं करते. जिससे समाज में फंफुदिकरण बढ़ता जा रहा है. समाज सेवा व्यवसाय न बन जाए इस पर कड़े अंकुश होने चाहिए. सर्वे में जितने लोगों के नाम जोड़े गए, वस्तुतः वे किसी संगठन का प्रतिनिधित्व नही करते. कुछ लोगों ने अपने-अपने विचार से लोगों का नाम आगे किया. वजह जो भी हो, लेकिन ज्यादा या कुछ भी वोट पाने वाले लोगों की ओर से अभीतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने लोगों का आभार जताया है. भले ही उन्हें कम प्रतिशत मिला है, पर सामाजिक चेतना उनमे सबसे ज्यादा परिलक्षित हुई. इसलिए हमारी नजर में वही आगे हैं. कायस्थ समाज की सबसे बड़ी विडम्बना है कि हमारे लिए कोई दिशा निर्धारित नहीं है. संसार को अभीतक दस दिशाओं का ही ज्ञान है, पर कायस्थ तो कायस्थ है, यहाँ हमे अनंत दिशाएँ मिलेंगी, जिसपर लोग चलते दिखेंगे जो आपस में कभी ना मिलने के चरित्र के साथ है. यह न कोई समाज सेवा है ना ही सामाजिक सोच. महथा ब्रज भूषण सिन्हा. ( भड़ास श्रेणी मे छपने वाले विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं कायस्थ खबर डॉट कॉम इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी कायस्थ खबर डॉट कॉम स्वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्लॉग पोस्ट के साथ अपना संक्षिप्त परिचय और फोटो भी भेजें।)
सर्वे संकेतात्मक है. इसलिए इसके परिणामों पर ज्यादा उत्सुक होने, व्यग्र होने या शिकायत करने जैसी कोई बात नहीं है- महथा ब्रज भूषण सिन्हा
यों तो कायस्थ खबर डॉट कॉम पर किये जा रहे कायस्थ नेताओं के सर्वे अनावश्यक है. लेकिन यह जागरूकता का एक माध्यम है, इसमे कोई संदेह नहीं. लोगों की प्रतिक्रिया चाहे विरोध में हो, या समर्थन में, लोगों में एक सन्देश गया है.
यह सर्वे वेब पोर्टल पर है, जहाँ विजिट करनेवाले लोगों की संख्या सीमित है. ऐसे विजिटर को संगठन शब्द से कोई लेना-देना नहीं होता. विजिटर हमेशा कुछ नया देखने की चाहत में विजिट करते हैं और यह भी एक नया इवेंट है. जो कायस्थ खबर संचालक को बधाई का पात्र सिद्ध करता है.