ज़रूर पढ़े : सर्वे संकेतात्मक है. इसलिए इसके परिणामों पर ज्यादा उत्सुक होने, व्यग्र होने या शिकायत करने जैसी कोई बात नहीं है- महथा ब्रज भूषण सिन्हाकायस्थ खबर : इस सर्वे में मिले स्थान के बाद आपकी समाज के लिए क्या योजनाये है ? पंकज भैया :- किसी और की बात करना उचित नहीं होगा , पर इतना तो तय है इस सर्वे ने हमको और अधिक ऊर्जा से कार्य करने के लिए प्रेरित जरूर किया हैयह महसूस होने लगा है की हमारे प्रयास सही दिशा में हैं पर और अधिक लगन से और अधिक ईमानदारी से काम करना होगा अगर सर्वमान्य या यूँ कहे प्रथम स्थान पाना हो तो कायस्थ खबर : बहुत से लोग इस सर्वे की प्रक्रिया को समाज में विघटन करने वाला बता रहे है क्या आप इससे सहमत हैं ? पंकज भैया :- आशू जी किसने क्या गलत कहा यह कम मायने रखता है पर किसने क्या सही कहा यह ज्यदा मायने रखता है , भाई जो कुलवंशज पिछले कई वर्षों से "काम कम राय जादा" की नीति पर काम करता आया है वह इतनी आसानी से आपके किसी भी सही प्रयास को मान्य नहीं करेगा आप अपने आगे के भी प्रयास को जारी रख्खो I मैं पंकज भईया इसका सबसे बड़ा उदाहरण हो सकता हूँ शायद सबसे ज्यदा विरोध मैं ही झेलता हूँ, रोज विवादों में भी रहता हूँ पर लगातार लगे रहने की वजह से ही आज 12 देशों तक कायस्थ वाहिनी अपने 6 प्रकोष्ठ के साथ कार्यरत है I मैं कायस्थ खबर के इस सर्वे से 100% सहमत हूँ कायस्थ खबर : यूपी में 2०१७ में आम चुनाव होने हैं उन चुनावों में आप कायस्थ समाज को किस स्थिति में पाते है ? पंकज भैया :- आशू जी अगर आकलन आज की स्थिति का करें तो बहूत ठीक नहीं है पर कायस्थ वृन्द द्वारा आयोजित फैजाबाद की मीटिंग में हमारे बड़े भाइयों ने जो जिम्मेदारी हमारे कंधे पर डाली है और अपनी अगली योजनाओं और अपने अगले प्रयास को जोड़ कर बोलू तो अगस्त 16 तक आपको कुछ परिवर्तन जरूर दिखेगा तब एक बार पुनः मैं आपके इस प्रश्न का समुचित जबाब दूँगा कायस्थ खबर : कायस्थ समाज को राजनैतिक तोर पर जाग्रत करने के लिए आपके प्रयास क्या होंगे ? पंकज भैया :- जाग्रत तो हम पिछले कई महीनो से कर रहे है और अभी अगस्त 16 तक राजनैतिक जागरूकता बैठक ही करने का हमारा प्रयास रहेगा I सितम्बर 16 से कायस्थ वाहनी राजनैतिक जागरूकता रैली की शुरुआत करेगा और 23 जनवरी 17 से इसको हम में आंदोलन का रूप दे देंगे I हमारा प्रयास आने वाले समय में यही होगा की ज्यदा से ज्यदा कायस्थ वोटर बने, ज्यदा से ज्यदा कायस्थ वोट डालने की दिशा में आगे बढ़ें I सबसे बड़ी बात हारजीत का पूर्व आकलन और चिंता किये बगैर खुद चुनाव लड़ने के लिए आगे आये क्योकि इस प्रक्रिया में पहला चुनाव का परिणाम चाहे जो हो समाज के लोगो का परिचय और दखल दिखाएगा इसके बाद दूसरा चुनाव जीत सहित अन्य को हराने के लिए काम आयेगा और तीसरा चुनाव पूर्ण कब्जे की रणनीति पर लड़ा जाएगा I\ मैं आगे बढ़ रहा हूँ और वचन देता हूँ इसके लिए हर संभव प्रयास करूँगा इसके लिए चाहे मुझको किसी भी हद तक जाना पड़े इसकी परवाह नहीं , चाहे कूक से चाहे हुक से "जय कायस्थ" कायस्थ खबर : पंकज जी आपको आगामी कार्यो के लिए शुभकामनाये पंकज भैया :- आपका धन्यवाद और समाज से बस ऐसे ही प्यार मिलता रहे
आमने -सामने : हमारी समझ से इस प्रकार के सर्वे हर 6 माह में एक बार जरूर होनी चाहिये – पंकज भैया
कायस्थ खबर के सर्वे में लखनऊ के कायस्थ फायर ब्रांड नेता पंकज भैया 19% वोट लेकर दुसरे स्थान पर रहे I कायस्थ खबर ने इस पर उनसे विशेष बात की I कायस्थ खबर के इस सर्वे में लिए स्थान और विरोधियो की नुक्ताचीनी पर पंकज भैया ने अपनी बेबाक राय जाहिर की I उसी बात चीत के अंशो को हम नीचे पब्लिश कर रहे है
कायस्थ खबर : पंकज जी आप कायस्थ खबर के आन लाइन सर्वे के ५ लोकप्रिय चेहरों में से एक बने है इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ?
पंकज भैया :- आशू जी आपने जो कायस्थ खबर का आन लाइन सर्वे किया उसके लिए सबसे पहले आपको बधाई , मैं ये इसलिए नहीं कह रहा हूँ की इसमे 19% पाकर दूसरे नंबर पर था बल्कि इसलिए की आपने एक कदम आगे बढ़ कर एक प्रयास तो किया , आपकी सोच सही दिसा में है I हमारी समझ से इस प्रकार के सर्वे हर 6 माह में एक बार जरूर होनी चाहिये , जिससे लोगों में बात कम कर काम करने की आदत का विस्तार होगा