
कायस्थ खबर अपडेट : ILBS दिल्ली में लीवर ट्रांस्प्लांट के लिए भर्ती डा राकेश सिन्हा को बेह्टर इलाज के लिए फोर्टिस एस्कार्ट में शिफ्ट किया
कायस्थ खबर ब्यूरो I बीते कई हफ्तों से ILBS में लीवर ट्रांस्प्लांट के लिए भर्ती डा राकेश सिन्हा को बेह्टर इलाज के लिए फोर्टिस एस्कार्ट में शिफ्ट किया गया है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार ILBS में सरकारी लालफीताशाही और इलाज में रोज रोज के नए नियमो से परेशान होकर डा राकेश सिन्हा की पत्नी ने ये निर्णय लिया Iइससेपहले डा राकेश सिन्हा की पत्नी ने फोर्टिस के डाक्टर्स के साथ सभी संभावनाओं पर बैठकर बातें की गयी जिसके बाद आज सुबह फोर्टिस की एम्बुलेंस की टीम ने उन्हें अपने यहाँ शिफ्ट किया Iकायस्थ खबर आप सब से एक बार फिर से अपील करता है की कि यथाशक्ति इस सेवायज्ञ में अपनी आहुति भी अवश्य डालें ताकि एक ज़रूरतमंद को मजबूरन मृत्यु से समझौता न करना पड़ें। अच्छे और बुरे दिन, तो कब किसके पास आ जायें यह तो विधाता के अतिरिक्त कौन जानता है। यदि आप आज किसी ज़रूरतमंद की मदद करेंगे तो विधाता उसको अवश्य ही कई गुना बढ़ाकर वापस करेगा।डॉ राकेश सिन्हा जी का बैंक डिटेल्स अकाउंट । श्रीमती कल्पना सिन्हा SBI A/c No 10377005915 lFSC Code SBIN0002931