सभी कायस्थ संगठनो द्वारा एक मंच पर आकर सामूहिक नेतृत्व के सृजन करने से ही कायस्थों का विकास एवं एकता सम्भव है
"सभी कायस्थ संगठनो द्वारा एक मंच पर आकर सामूहिक नेतृत्व के सृजन करने से ही कायस्थों का विकास एवं एकता सम्भव है।इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये सोशलमीडिया के सहयोग के साथ-साथ जमीनीं स्तर पर भी व्यापक कार्य करना होगा।इस दिशा मे कायस्थवृन्द सही एवं सम्यक प्रयास कर रहा है।"
यह सहमति पटना(बिहार) से आये कायस्थ मदद केन्द्र,भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रूपेश लाल ने "कायस्थवृन्द "के मुख्यसमन्वयक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव से इलाहाबाद मे अपने प्रथम मुलाकात के दौरान प्रकट किया।
इस अवसर पर "जय चित्रांश कल्याण समिति" के अध्यक्ष श्री गोविन्द खरे एवं "कमला प्रसाद सोसायटी आफ इण्डस्ट्रियस फैमिलीज"के सचिव श्री मृदुल श्रीवास्तव भी चर्चा मे सम्मिलित रहे।
समस्त पक्षों ने पूरी तैयारी के बाद एक विशाल राष्ट्रीय कायस्थ सम्मेलन कराने पर भी विस्तृत विचार किया।
सर्वश्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं रूपेश लाल ने संयुक्त रूप से सभी कायस्थ संगठन के पदाधिकारियो ,फेसबुक/ग्रुपों के एडमिनो से सहयोग एवं सम्पर्क करने की अपील की।