बीजेपी की जीत के बाद आर के सिन्हा पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर और भगवान् चित्रगुप्त के मंदिरों में झुकाया सर , दिया धन्यवाद
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा यूपी चुनावो में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद भगवान् का धन्यवाद करने अयोध्या पहुंचे I वहां उन्होंने सबसे पहले रामायणकालीन धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर का अयोध्या जी में दर्शन किये । बुढवा मंगल के शुभ दिन पर पवित्र सरयू नदी में सपत्नीक स्नान कर सबसे पहले चित्रगुप्त मंदिर के दर्शन किये ।
रामायण कालीन ये मंदिर यह मंदिर पहले सरयू के तट से राजा दशरथ के महल के रास्ते में था। राजा दशरथ प्रतिदिन सरयू स्नान के बाद सबसे पहले इसी मंदिर में पूजा करने के बाद महल में प्रवेश करते थे। जब लंका विजय के बाद राजा रामचन्द्र अयोध्या लौटे तब उन्होंने भी इसी चित्रगुप्त मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राजमहल में प्रवेश किया था।
सन् 990 में नरसिंह जी नाम के एक कायस्थ ज़मींदार ने मीरापुर डेरा बीबी नामक स्थान पर वर्तमान मंदिर की स्थापना की थी ।
रामलला के दर्शन भी किये
आर के सिन्हा ने कायस्थ खबर से एक विशेष बातचीत में बताया की वो रामलला को यूपी चुनावों में मिली प्रचंड जीत के लिए धन्यवाद करने भी गए है I चुनावों बाद आर के सिन्हा रामलला के दर्शन को जाने वाले बीजेपी के पहले नेता होंगे , ऐसे में राजनीती के गलियारों में इसको कैसे देखा जाएगा वो भविष्य बताएगा
होली की दीं शुभकामनाये
आर के सिन्हा ने समस्त कायस्थ समाज और देशवासियों को कायस्थ खबर के माध्यम से होली की बधाई देते हुए कहा की इस बार की होली समस्त समाज के लिए महत्वपूर्ण हो गयी है i बीजेपी से कायस्थ समाज के ४ प्रत्याशी जीते है जिससे कायस्थ समाज में उत्साह का मोहोल है
कायस्थ समाज बीजेपी का स्वाभिक वोटर है और इस बार बीजेपी ने भी उसको भरपूर प्रतिनिधित्व दिया है I