कायस्थयुवान की बड़ी उपलब्धि, जुड़े डॉ कुँवर बेचैन व विष्णु सक्सेना जैसे प्रतिष्ठित कायस्थ
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थयुवान आस्तित्व में आने के बाद से ही लगातार चर्चा में बना रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब समाज के किसी संगठन को उसके अस्तित्व में आने के पहले दिन ही प्रतिष्ठित कायस्थ विद्वजनों का साथ मिला हो।
कायस्थयुवान ने निश्चित तौर पर डॉ कुँवर बेचैन व डॉ विष्णु सक्सेना को कायस्थ समाज के संगठन से जोड़कर बड़ा किला फतह किया है।
मजेदार बात यह है कि तेजी से लोकप्रिय हो रहे कायस्थयुवान में किसी भी लोकप्रिय कायस्थ नेता को कोई पद ना देकर नये चेहरों को आगे लाया गया है।
एक तरफ जहाँ डॉ कुँवर बेचैन ने प्रसन्नता के साथ विशिष्ठ सदस्य की जिम्मेदारी संभाली है वहीँ दुसरी तरफ डॉ विष्णु सक्सेना ने संरक्षक के तौर पर कायस्थयुवान को अपना आशीष दे दिया है।
इन दो लोकप्रिय नामों के अलावा कायस्थयुवान के संयोजक कवि स्वप्निल स्वयं भी हिंदी काव्य जगत का एक लोकप्रिय चेहरा हैं तथा उनकी पॉपुलरिटी युवाओं में रहती है।
दिल्ली की प्रतिष्टित लेखिका नमिता राकेश भी कायस्थयुवान के संरक्षक मण्डल में हैं।
सह संयोजक नितिन और महासचिव अनुराग भी ऊर्जावान कायस्थ युवा हैं।
परामर्श मण्डल में दो स्थापित कायस्थ चेहरों का आशीर्वाद लिया गया है जिनमे डॉ ज्योति श्रीवास्तव व् धीरेंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं।
कायस्थ खबर से गुफ्तगू करते हुए कवि स्वप्निल ने यह जानकारी साझा की है कि आने वाले दिनों में सीने, काव्य ,पत्रकारिता,शिक्षण जगत के कई नामी कायस्थ जल्द ही कायस्थयुवान का हिस्सा होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि कायस्थयुवान अपने पञ्च निष्ठाओं के प्रति प्रतिबद्ध है तथा जमीनी काम करेगा। कायस्थ युवान की समाज के किसी संगठन से कोई प्रतिस्पर्धा नही है तथा कायस्थयुवान अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगा प्रतिद्वंदियों को नही।
कवि स्वप्निल के इन दावों के बाद अब देखना ये होगा की कायस्थयुवान उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
अभी तो संगठन तेजी से आगे बढ़ रहा है ।
https://kayasthakhabar.com/?p=6739