अध्यक्ष से विवादों के चलते रोहतक ABKM(सारंगगुट) की जिलाकार्यकारणी समय से पहले भंग, १४ मई को होगा नए अध्यक्ष का फैसला
कायस्थ खबर डेस्क I विगत २ वर्षो से रोहतक ABKM (सारंग गुट) की जिलाकारणी को आखिरकार भंग कर ही दिया गया है I नए अध्यक्ष के लिए चुनाव अब १४ मई २०१७ को होंगे I
चुनावों के लिए तीन सदसीय कमिटी का गठन किया गया है जिसमे वीके निगम , आदर्श सक्सेना और राजदीप कुलश्रेष्ठ को चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी दी गयी है I राजीव भटनागर पीठासीन अधिकारी बनाए गए है I
वर्तमान जिलाध्यक्ष की कार्यशैली के विरोध में रोहतक में हो रहे है समय से पूर्व चुनाव
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार मात्र २ साल में ही जिला अध्यक्ष डा हर्ष कुलश्रेष्ठ की कार्यशैली के खिलाफ समाज में रोष उत्पन्न होने के कारण समय से पहले चुनाव हो रहे है I विगत वर्ष भी अतुल खरे के साथ डा हर्ष के विवाद की खबरे आयी थी जिसे बाद में समाज के लोगो ने बैठ कर सुलझाया था I रोहतक के लोगो के डा हर्ष पर ये भी आरोप है की वो चूँकि दिल्ली में जॉब करते है इसलिए रोहतक में कोई काम नहीं कर पा रहे है, रोहतक से ज्यदा ध्यान दिल्ली कानपुर में दे रहे है जिसके चलते कायस्थ सभा जिलाध्यक्ष के होते हुए भी बिना अध्यक्ष के ही चल रही है