
ग्रेटर नॉएडा की उन्नति बोस ने ९८% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया
उन्नति बोस ने ९८% अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया उन्नति दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा के छात्रा है उनके पिता करनाल संदीप बोस है जो देश के सेवा कर रहे है और उनकी माता जी एक टीचर है उन्नति बोस दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनोमिक्स में भविष्य देख रही है और इन्हे पब्लिक स्पीकिंग और डिबेट्स में रूचि रखती है कायस्थ खबर उनको बधाई देता है और उज्जवल भविष्य के कामना करता है