असम चित्रगुप्त कायस्थ सभा द्वारा आज गुवाहाटी में आदिदेव भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। सती जयमती मार्ग पर चाबीपुल क्षेत्र में स्थित श्री राम-जानकी मन्दिर के परिसर में भगवान चित्रगुप्त एवं कलम-दावात का विधिवत पूजन विद्व पंडित एवं पुरोहित श्री वशिष्ठ मिश्र द्वारा सम्पन्न कराया गया। पूजन, हवन, आरती एवं प्रसाद-वितरण के पश्चात प्रीति भोज का आयोजन किया गया। तत्पश्चात, 'सभा' के पदाधिकारियों एवं कर्मठ-सक्रिय सदस्यगण की संक्षिप्त बैठक में संगठनात्मक विकास एवं विस्तार सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर 'सभा' के सदस्यगण के अतिरिक्त नगर के गण्यमान्य जन भी पुण्यलाभ एवं हर्षोल्लास में सम्मिलित हुए। साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से पदार्पित श्रद्धालुओं ने भी इस पावन अवसर की शोभा बढ़ायी।
नगर के जाने-माने उद्योगपति श्री ज्योतीन्द्रनाथ सहाय तथा प्रख्यात व्यवसायी श्री रामचंद्र लाल कर्ण, कुलदीप श्रीवास्तव सुप्रसिद्ध डायबेटोलोजिस्ट डॉ. संजय किशोर ने पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक संख्या में श्रद्धालु मित्रों के आगमन पर अपार हर्ष ज्ञापित किया।
सभाध्यक्ष डॉ. शशिभूषण श्रीवास्तव तथा महासचिव डॉ. कृष्ण के प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चित्रगुप्त पूजनोत्सव के सफल आयोजन के लिए सुजय श्रीवास्तव की विशेष टीम की हार्दिक प्रशंसा करते हुए पूजनोत्सव में उपस्थित होनेवाले सभी सदस्यों एवं मित्र-बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।