आदर्श जी एवं संजीव जी की यह मुलाकात “मील का एक पत्थर “साबित होगा
29.5.15 को जबलपुर मध्य प्रदेश मे "कायस्थवृन्द" संचालक श्री संजीव सिन्हा जी(लखनऊ, उत्तरप्रदेश) ने कायस्थ समाज के स्तंभ "आस्था नेट" के संचालक एवम मृदुभाषी लोकप्रिय कायस्थ नेता डा.आदर्श श्रीवास्तव जी से
उनके आवास पर मुलाकात की।
इस अवसर पर हुयी उभयवार्ता मे कायस्थ एकता,युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, आरक्षण का विरोध आदि अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।
नेताद्वय ने कायस्थ विशेष के कार्यक्षेत्र मे नैतिक व भाषिक समर्थन देने और किसी भी दशा मे विरोध न करने, व्यक्तिगत मतभेदो को दूर कर एकजुटता का सामूहिक प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की।
डा०आदर्श श्रीवास्तव जी ने "कायस्थ वृंद" द्वारा कायस्थो को स्वाव़लंबी बनाने की दिशा मे किये जा रहे कार्यो मे सहयोग देने तथा "कायस्थ वृंद "राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आगामी बैठक मे सम्मिलित होने की सहमति भी दी।
उस अवसर पर डा.आदर्श श्रीवास्तव द्वारा आधुनिक तकनीक का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया एवं कायस्थो को उपलब्ध अवसर के बारे मे जानकारी दिए जाने की बात कही गयी।
उभयपक्छ इस बात पर भी सहमत हुए कि जब कायस्थ समाज के लोगो को रोजगार की उपलब्धता करायी जायेगी तब उनके द्वारा एकजुटता के समस्त प्रयासो मे सहजता से सहयोग प्रदान किया जा सकेगा ।
दोनो नेताओ ने कायस्थ एकजुटता की बातो पर अधिकतर कायस्थों के नकारात्मक अभिव्यक्ति को "भूखे भजन न होय गोपाला"के कारण सहज माना एवं आवश्यक उपाय खोजने पर सहमति व्यक्त की।
कुल मिलाकर आदर्श जी एवं संजीव जी की यह मुलाकात आने वाले समय मे मुलाकात कायस्थ एकता व विकास हेतु "मील का एक पत्थर "साबित होगा ।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
