राष्ट्रीय महामंत्री के साथ दिल्ली बैठक में हुए विवाद के बाद दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंजू सक्सेना ने ABKM (कडोम) को छोड़ा
कायस्थ खबर डेस्क I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (KADOM) के राष्ट्रीय महामंत्री के तानाशाही रवैये से परेशान होकर दिल्ली पदेश कार्यकारी अध्यक्ष अंजू सक्सेना ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है I महासभा से आ रही जानकारी के मुताबिक़ राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ रविवार 15 जुलाई को दिल्ली में कार्यकारणी बैठक के लिए आये थे I
जहाँ अंजू सक्सेना ने महामंत्री को लेकर चल रही गुटबाजी की बातो पर भी सवाल किये I महामंत्री ने जबाब देने की जगह उन पर ही अनावश्यक दबाब डालने शुरू किये I जिसके बाद उन्होंने बाद में इस्तीफ़ा दे दिया I महासभा के सूत्रों की माने तो महासभा सिर्फ अंजू सक्सेना का यूज करने में लगी थी लेकिन उसके बदले उनको उचित सम्मान नहीं दे रही थी I महिलाओं के सम्मान को लेकर महासभा में पहले भी तमाम सवाल उठ चुके है कुछ साल पहले भी राष्ट्रीय महामंत्री और राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष की ऐसी ही दबाब और जिद की राजनीती के चलते एक राष्ट्रीय महिला पदाधिकारी ने महासभा को छोड़ दिया था I
ऐसे में अंजू सक्सेना को लेकर आ रही जानकारी के बाद राष्ट्रीय महामंत्री भले ही कायस्थ समाज के ग्रुपों से भाग कर खुद को सुरक्षित कर लें लेकिन असल में महासभा में महिलाओं की स्थिति और उनके सम्मान पर कई सवाल खड़े हो गये है
अंजू जी का कोई इस्तीफा अब तक महासभा 5680/80-81 को प्राप्त नही हुआ है, और ना ही उन्होंने ऐसी कोई अभिलाषा अभी तक व्यक्त की है..और ना ही मुझे लगता है की महासभा के पास ऐसे कोई कथित सूत्र भी है..जो ऐसी खबरें ऐसे नामी गिरामी , खबर नामो तक पहुंचाएं..और जहां तक महिला सम्मान का सवाल है , तो जितनी ज्यादा महिलाओं की भागीदारी , महासभा में है उतनी शायद किसी अन्य , संस्था में नहीं है…
पवन श्रीवास्तव
महासचिव ,
दिल्ली प्रदेश ,
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा