इसी क्रम मैं का श्री आर के सिन्हा का अनवरत तूफानी दौरा बिहार के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, रुकनपूरा , किसान कालोनी, पटेल नगर , चिरयांताद मैं हुआ , जहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुयेऔर उन्होंने हजारो की संख्या में 28 जुन को कायस्थ समागम में शामिल होने का वादा भी किया I इसके अलावा उन्होंने सहाय सदन मैं एक प्रेस कांफ्रेस भी की जिसमे उन्होंने सभी कायस्थों से मतभेद भुला कर एक मंच पर आने की अपील की , उन्होंने कहा की आप ये मत देखे की कौन किस राजनातिक दल मैं है , आप सिर्फ ये देखे की वो कायस्थ है , अगर वो कायस्थ है तो वो हमारा अपना भाई है सबसे पहले उसके बारे मैं सोचिये , इसी से कायस्थ समाज का भला होगा इसलिए आप सब भी शामिल हों और अपने इस कायस्थ समागम को सफल बनाये Iजरुर पढ़े कायस्थ-एकता और ‘एकरूपता’ के लिए मील का पत्थर साबित होगा कायस्थ-समागम-2015इसके बाद श्री आर के सिन्हा अन्नपूर्णा मैं पूजा समीति की एक मीटिंग मैं पहुचे जहा उनका समीति के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया , समीति के सदस्यों ने कायस्थ खबर को बताया की हम सभी श्री सिन्हा को अपना स्वाभिक नेता मानते है और उनके लिए गांधी मैदान मैं आयोजित कायस्थ समागम को कायस्थों से भर देंगे Iइस अवसर पर श्रीमती रत्नासिन्हा ने बताया के बिहार मैं होने वाले इस आन्दोलन पर पुरे देश की निगाहें लगी है और देश मैं इससे कायस्थ राजनीती को एक नया सन्देश जाएगा

कायस्थ समागम के लिए सांसद आर के सिन्हा का बिहार मे तूफानी दौरा
बिहार मैं २८ जून को होने वाले महाकुम्भ जिसे आयोजन समीति ने "कायस्थ समागम " का नाम दिया है की तैयारी अब अंतिम चरण मैं आ गयी है , कार्यक्रम की भव्यता और सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा खुद इसके लिए कमर कस लिए है , बीते दिनों दिल्ली मैं अपने प्रवास पर दिल्ली एन सी आर के सभी कायस्थो की सफल बैठक के बाद अब उन्होंने बिहार मैं इसके लिए बैठके और रैली करनी शुरू कर दी हैजरुर पढ़े दिल्ली में कायस्थ समागम को लेकर हुआ जोरदार आगाज़, पटना में हो रही तैयारियों पर हुई चर्चा