पहले भी एपिसोड के लिए हमारे साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय, भाजपा नेता विंध्यवासिनी कुमार, समाजवादी पार्टी से आशुतोष सिन्हा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव निगम है इनके साथ ही हमारे साथ कायस्थ समाजसेवियों में अभाकाम अध्यक्ष रवि नंदन सहाय, कायस्थवृंद की मुख्य समन्वयिका डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव, पूर्व कायस्थ पाठशाला के पूर्व उपाध्यक्ष धीरेंद्र श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ जागृति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच श्रीवास्तव और वरिष्ठ पत्रकार एवं श्री चित्रगुप्त फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव हमारे पैनल के सदस्य में रहेंगेकार्यक्रम की भूमिका के बारे में आपको स्पष्ट कर दें कि कार्यक्रम दो हिस्सों में बटा हुआ है 2 घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले हिस्से में राजनीति में सफलता पूर्वक अपना सिक्का जमा चुके कायस्थ और नए कायस्थ राजनेताओं को समर्थन करने वाले समाजसेवियों के सवालों के बीच समझने की कोशिश की जाएगी यह राजनीतिक परिदृश्य में आगे कैसे आया जाए इसके साथ ही हमारे गूगल मीट के लिंक (https://meet.google.com/ddw-rbjz-egn) पर क्लिक करके आए युवाओं के लिए भी एक सेक्शन होगा जहां युवा अपनी अपने सवाल चैट बॉक्स में बता कर पूछ सकेंगे जो भी युवा सवाल पूछना चाहते हैं और डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव को फोन पर ही पहले बता देंगे ताकि उनके सवाल लिए जा सके-->कायस्थ खबर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने यूट्यूब चैनलपर भी करेगा जिससे जो लोग गूगल मीट के जरिए इस को नहीं देख पाए वह लोग इसको लाइव यूट्यूब पर देख सके या फिर बाद में कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर देख सकें I कृपया नोटिफिकेशन के लिए हमारे यू tube चैनेल को ज़रूर सब्सक्राइब ज़रूर कर लें जिसका लिंक निम्न है (https://www.youtube.com/channel/UCFUDu3fVNz-BwBnoneQutYw )

कायस्थ खबर पर अब कायस्थ बोलेगा आशु भटनागर के साथ, होंगे तीखे सवाल और उनके जबाब
कायस्थ समाज की परिस्थितियों पर लगातार हम सोशल मीडिया पर बातें करते रहते हैं बहुत सारी चर्चा होती हैं बहुत सारे मुद्दे अनछुए रह जाते हैं इसी सबको तकनीक के सहारे आप लोगों को एक साथ लाकर समाज के कुछ महत्वपूर्ण लोगों को इकट्ठा करके सवाल जवाब की एक कोशिश कायस्थ खबर शुरू करने जा रहा हैदिनांक:- 30 अगस्त 2020 रविवार
समय:- सायं 4 बजे से 6 बजे
विषय:- #राजनीतिकशक्तिऔरप्रभावप्राप्तकिएबिनाकायस्थोंकाउत्थानसंभव_नहींप्रसिद्ध महिला समाजसेवी और कायस्थवृंद की मुख्य समन्वयिका डॉ ज्योति श्रीवास्तव की इस संकल्प संकल्पना को आधार दिया है कायस्थ खबर ने जिसका नाम हम रख रहे हैं अब कायस्थ बोलेगा । कस्टमर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे और कायस्थ समाज के सवालों और समा राजनीतिक दलों के बीच बढ़ते हुए गैप को कम करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
