प्रयागराज एक बार फिर नया इतिहास लिखने की तैयारी कर रहा है । प्रयागराज में जार्ज टाउन क्लब में हुए आज बाटी चोखा कार्यक्रम में समाज के दिग्गजों ने हजारों कायस्थों के सामने समाजवादी पार्टी द्वारा भूपेंद्र पीयूष का टिकट काटे जाने के बाद की स्थिति पर मंथन किया जिसके बाद एक स्वर में कायस्थ समाज की तरफ से प्रयागराज उत्तरी में राष्ट्रवादी विकास पार्टी के टिकट पर समाज के संभ्रांत महिला रतन श्रीवास्तव को लड़ाने का फैसला किया है

कार्यक्रम संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की सभी ने एक स्वर से प्रयागराज उत्तरी में कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व खाली ना जाने जाने देने का पर जोड़ दिया और कहा कि राष्ट्रवादी विकास पार्टी को समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा शुरू किया गया है और कायस्थ समाज प्रयागराज मे जातिवादी राजनीति के खिलाफ अपना प्रतिनिधि यहां साबित करेगा ।
आपको बता दें कि रतन श्रीवास्तव प्रयागराज में पुराने समाजवादी विचारक धीरेंद्र श्रीवास्तव की धर्मपत्नी है और कायस्थ समाज को जागृत करने में बीते कई वर्षों से सतत प्रयास करती रही हैं उनके निर्देशन में पूर्व कायस्थ वृंद के सहयोग से बेटी बैंक की स्थापना भी की गई । बीते साल भर से लगातार वह महिलाओं को आगे लाने के प्रयास में लगी रही हैं ऐसे में उनके इस विधानसभा से चुनाव लड़ने पर निश्चित तौर पर कार्य समाज अपना प्रतिनिधित्व साबित करने में सफल रहेगा

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

