कायस्थ खबर के लिए शुक्रवार का दिन बुरी खबर लाया। कायस्थ खबर के प्रबंध संपादक आशु भटनागर के पिता श्री संतोष कुमार भटनागर का निधन 26 नवंबर 2021 को हो गया । वे 73 वर्ष के थे । परिवार ने तेहरवी और रस्म पगड़ी 08 दिसंबर 2021 को रखी है जो उनके आवास पर ही होगी ।
