प्रयागराज, कायस्थ खबर । प्रयागराज में चर्चित और विवाद सोसाइटी कमला प्रसाद सोसायटी ऑफ इंडस्ट्रियस फैमिलीज की अध्यक्ष रतन श्रीवास्तव ने शनिवार को अपने त्यागपत्र की घोषणा करये हुए संपूर्ण कार्यकारणी को भंग कर दिया । अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा की कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने के चलते उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दिया है और उपाध्यक्ष कमल कुमार श्रीवास्तव को अगले अध्यक्ष के चुनाव तक कार्यकारी अध्यक्ष बने रहने को कहा है ।
वही कमला प्रसाद सोसायटी की अध्यक्षता के अचानक त्यागपत्र से संस्था के महासचिव राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरी प्रक्रिया पर प्रश्न उठाते हुए लिखा कि कमला प्रसाद सोसायटी ऑफ इंडस्ट्री यस फैमिलीज की अध्यक्षता महोदय ये बताए कि कमला प्रसाद सोसायटी की मीटिंग कब और किस दिन बुलाए गई थी। और उस मीटिंग हमे सूचना क्यों नहीं दी गई। इसके पीछे मंशा क्या है ?

आपको बता दें कमला प्रसाद सोसायटी को लेकर लगातार चर्चाएं होती रही हैं बीते दिनों कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि उन्होंने पूर्व उपाध्यक्ष धीरेंद्र श्रीवास्तव के दबाव में समिति को बेमन से अस्पताल के लिए जमीन दी थी और वह जानते थे कि यह संस्था कभी भी हॉस्पिटल नहीं बन सकेगी ।
पूरे खुलासे के बाद प्रयागराज और कायस्थ पाठशाला से जुड़े कायस्थों के बीच चर्चाएं तेज हो गई थी और कायस्थ पाठशाला के वर्तमान उपाध्यक्ष धीरेंद्र श्रीवास्तव से तमाम तरीके के प्रश्न पूछे जाने लगे थे । जिसके बाद अब इस त्यागपत्र से कई नए प्रश्न खड़े हो गए हैं । प्रयागराज के सूत्रों का कहना है कि धीरेंद्र श्रीवास्तव अपने परिवार को विवादों से बचने के लिए इस कदम को उठाए हैं वही कई लोगों का यह भी दावा है की कमला प्रसाद सोसायटी में अब उनके परिवार से ही सतीश श्रीवास्तव अध्यक्ष बन सकते हैं इसके साथ ही उनके सहयोगी गोविंद कुमार खरे महासचिव बनाए जा सकते हैं ।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

