नॉएडा मैं पहली बार नॉएडा चित्रगुप्त सभा के तत्वाधान मैं श्यामा श्याम लीला संस्थान वृन्दावन के कलाकारों द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया I उम्मीद से ज्यदा आये लोगो की उपस्तिथी ने जहाँ आयोजको को खुश होने का मौका भी दिया वही उसे मैनेज करने के लिए उन्हें और मशक्कत भी करनी पड़ी Iकार्यक्रम के मुख्य अथिति कायस्थ शिरोमणि श्री रवीन्द्र किशोर सिन्हा (सांसद राज्य सभा ) थे उनके साथ पूर्व प्रधानमन्त्री स्व श्री लालबहादुर शाश्त्री जी की पुत्रवधू चित्रांशी नीरा शाष्त्री जी नॉएडा की विधायक श्रीमती विमला बाथम, कार्यस्थ सेना के श्री सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ, डा वी एस चौहान भी मौजूद रहे I कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री एन पी सिंह ने की Iनॉएडा चित्रगुप्त सभा के राजन श्रीवास्तव और आर एन श्रीवास्तव ने इस मौके पर बताया की पिछले एक साल मैं नॉएडा चित्रगुप्त सभा द्वारा नॉएडामैं गरीब बच्चो के लिए डेस्क और गर्म कपडे वितरित किये है Iउन्होंने ये भी बताया की नॉएडा चित्रगुप्त सभा हर साल चित्रान्शो के लिए वैवाहिक सम्मलेन और होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम करती रहती है और जल्द ही उनका एक कायस्थ समाज के निर्धन युवक युवतियो के लिए सामूहिक विवाह आयोजित करने का विचार है जिसका सारा खर्च नॉएडा चित्रगुप्त सभा द्वारा किया जाएगा Iकार्यकम की अध्यक्षता करके हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री एन पी सिंह ने होली के महत्व और उसका भारतीय संस्क्रती मैं त्योहारों का ऋतुओ के परिवर्तन के साथ जोड़ने का महत्व बताया I
इस अवसर पर नॉएडा चित्रगुप सभा ने आस पास से आये कायस्थ समाज की सभी संस्थाओं को भी सम्मानित किया I कार्यक्रम मैं नॉएडा चित्रगुप्त सभा के सभी सदस्य शामिल रहे जिनमे आर डी श्रीवास्तव , एम् जी भटनागर , संजीव माथुर , विवेक श्रीवास्तव , आदि मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक श्रीवास्तव ने किया
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

