
कामयाब रहा 2nd वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस , अगला कांफ्रेंस २०१८ मैं लखनऊ मैं होगा
वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस के चेयरमैन और राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थों को अब अपना दायरा बढ़ाना चाहिए। कायस्थों को बिजनेस और इंटरप्योनोर के तरफ भी रुख करना चाहिए। हम कायस्थों में वह सारी खुबियां हूं जो कि हमें एक बड़ा बिजनेसमैन बना सकती है। पूरे दिन चले इस सम्मेलन में जहां एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ कायस्थों के विकास, उत्थान और समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई।केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संस्मरण याद करते हुए समाज को जाग्रत किया और कहा की आरक्षण माँगना या विरोध करना समाधान नहीं है , कायस्थों को अन्य रास्ते खोजने होंगे ताकि वो पहले की तह समाज मैं वापस आ सके उन्होंने कहा की कायस्थ समाज अपने ज्ञान और बुधि के बल पर हमेशा ही प्रतिष्ठित रहा है और हमे आगे भी इन्ही के बल पर आगे बढ़ना होगा ।अघोर तंत्र से आये कपाली बाबा ने लोगो को संबोधित करते हुए कायस्थ समाज का इतिहास लोगो को बताया और सम्मलेन मैं आये लोगो को बधाई दी कार्यक्रम मैं उनके साथ आये पत्रकार और समाज सेवी सुशील श्रीवास्तव ने भी कार्यकर्म को सफल बताया ।कार्यक्रम के अंत मैं वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस के प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की अगला वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस २०१८ मैं लखनऊ मैं तय किया गया है और इसकी तैयारी हैदरावाद स्थित संघटन के लोग कल से ही शुरू कर देंगे और इसके लिए लखनऊ और दिल्ली के सभी संघठनो को रुपरेखा दे दी जायेगी
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
