द्वितीय वर्ल्ड कायस्थ कॉन्फ्रेंस मीटिंग -विवेक श्रीवास्तव
आज दिनांक 12.03.2015 को दिल्ली के जनपथ के फ्री मेसन हॉल मे कायस्थ समाज के देश-विदेश के विभिन कायस्थ संगठनो की 15 मार्च,2015 को होने वाले द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ सम्मलेन के आयोजन की अंतिम तैयारी की समीक्षा हेतु मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता आयोजन के मुख्य कर्णधार श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने की। नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव ने मीटिंग का संचालन किया और आयोजन से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातों और अभी तक की तैयारियो से सभी को अवगत कराया। मीटिंग मे आए अन्य सम्मानित चित्रांशों ने हर मुद्दे पर अपनी राय रखी। दिल्ली से बाहर आने वाले लोगो को ठहराने और उन्हे कैसे ज्यादा से ज्यादा सहयोग दिया जाए इस बात पर भी चर्चा हुई। मीटिंग मे इस सम्मेलन के मुख्य निर्धारित उद्देश्यों और लक्ष्यो पर चर्चा की गई। अशोक श्रीवास्तव ने बताया की इस कार्यक्रम मे देश-विदेश से काफी चित्रांशों के आने का अनुमान है। उन्होने बताया की आयोजन समिति के सदस्य प्रत्येक चित्रांश के माथे पर 'चन्दन' लगा कर उनका स्वागत करेंगे। कायस्थ समाज की महिलाओ का सशक्तिकरण, कायस्थ युवाओ के लिए योग्यतानुसार रोजगार का प्रबंध, राजनीति मे सक्रियता और समाज मे बढ़ता बिखराव कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिन्दु रहेंगे। मीटिंग मे सुभाष श्रीवास्तव,अनिल सक्सेना, संदीप श्रीवास्तव, ए एस दस, आशु भटनागर, मनोज श्रीवास्तव, विवेक चन्द्र, संजीव भटनागर, ए सी भटनागर, मुकेश सिन्हा, सुदर्शन जी, नितिन श्रीवास्तव, अनुरंजन श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव एवं अन्य मौजूद रहे।
आप सभी लोगों का काम बहुत ही सुन्दर और सराहनीय है।