वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस की तैयारी पूरी, होगा वेबसाइट पर live
दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस का लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए टेक्नीकल जुटी टीम ने इसके लिए तैयारी कर ली हैं।
वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जिस किसी को भी इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट देखना हो वह इस http://www.wkc2015.in/ पर क्लिक कर के दुनिया के किस भी कोने से इस इवेंट का नजारा देख सकता है। वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस का लाइव टेलीकास्ट 15 अप्रैल की सुबह 10 बजे से शुरू होगा।