
लखनऊ मैं मिले कायस्थ चिन्तक , हुआ विचारधाराओं का संगम
रविवार को कायस्थ विकास परिषद के लखनऊ कार्यालय मे डा०अभिषेक वर्मा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ गम्भीर विचारविमर्श कर रहे कायस्थ राजनीतिक चेतना के प्रतीक बन चुके केवीपी के पंकज भइया व सहयोगियोके आश्चर्य व प्रसन्नता का ठिकाना न रहा जब उन्होने बगैर पूर्व सूचना के कायस्थचिन्तक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव को "कायस्थवृन्द" संचालक श्री संजीव सिन्हा एवं "कायस्थपरिवार" के admin श्री सौरभ निगम के साथ परिषद कार्यालय मे आते देखा।औपचारिकताओं के उपरान्त राजनीतिक व सामाजिक जागरूकता सम्बन्ध प्रयासो की चर्चा।बहस दर बहस!! बहस के निष्कर्ष को कायस्थ पाठशाला के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य कार्यकारिणी के०पी०ट्रष्ट श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव के वक्तव्य से सहज जी समझा जा सकता है कि, "कायस्थ विकास परिषद ने राजनीतिक जागरूकता सम्बधित आवश्यक रोडमैप तैयार करने का प्रारम्भ कर दिया है जिसे निर्धारित समयावधि मे पूर्ण कर लिये जाने की अपेक्षा है।कायस्थ पंकज भइया मे नेतृत्व करने की पूर्ण क्षमता है।कायस्थो को परिषद व पंकज जी का पूर्ण सहयोग करना चाहिये।"श्री धीरेन्द्र ने पंकज जी व उनके साथियो को कार्यकर्ताओ को सहेज कर रखने की सलाह देते हुये कहा कि "कार्यकर्ता अपने परिश्रम से नेता व संगठन को फर्श से अर्श तक पहुँचा देता है।कार्यकर्ता का दिल टूटने ओर संगठन व नेता अर्श से फर्श पर पहुँच जाता है।कार्यकर्ताओ को माला के मोती की तरह पिरो कर रखना होगा "केवीपी के पंकज भइया ने कायस्थ समाज की अपेक्षा पर खरा उतरने एवं आम कायस्थों को सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक संरक्षण प्रदान कराने के लिये अनथक प्रयास करने का दृढसंकल्प दोहराया। पंकज भइया ने आगामी सभासद व विधानसभा के चुनावो ने कायस्थो की जोरदार उपस्थिति दर्ज कराये जाने एवम जीत का लक्छ्य प्राप्त करने का संकल्प दुहराया।उन्होने कायस्थ अस्मिता एवं स्वाभिमान के लिये सतत् संघर्ष करते रहने का भी संकल्प दुहराया और आशा व्यक्त किया कि युवा कायस्थ पूर्णरूपेण सहयोग करेगा।सर्वश्री धीरेन्द्र जी एवं पंकज जी ने युवा कायस्थों से अपने समाज के प्रति संवेदनशील होकर कायस्थहित मे संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसरपर"कायस्थवृन्द" संचालनमण्डल के सदस्य श्री संजीव सिन्हा एवं श्री सौरभ निगम ने पूर्ण सहयोग हेतु उपयुक्त वातावरण बनाने मे सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।कायस्थ विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा० अभिषेक वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कायस्थनेताओ की प्रथम. मुलाकात कि ऐतिहासिक व अविष्मरणीय बताया।