कानपूर मैं भगवान् चित्रगुप्त की शोभायात्रा निकाली गयी
कानपुर मैं केवीपी के रास्ट्रीय सचिव पंकज भैया के नेत्रत्व मैं भगवान् चित्रगुप्त की शोभायात्रा निकाली गयी I जिसमे शहर के कायस्थों ने भाग लिया I इस अवसर पर पंकज भैया ने संबोधित करते हुए कहा की आज मुझको बहुत ख़ुशी है की भारत के बहुत से सहरो और गावो सहित कायस्थ परिवारो मे प्रभू का प्रगट उत्सव सोभा यात्रा पूजन प्रवचन के साथ संम्पन्न हुआ बिहार झारखण्ड छतीशगढ मध्य प्रदेश महाराष्ट् उत्तरांचल वेस्ट बंगाल सहित उत्तर प्रदेश कई सक्रीय संघटनो सहित समितियों का सहयोग मिला सभी का आभार प्रभू सबको सम्पन्नता दे
इस अवसर पर कानपुर के एमएलसी श्री मयंक श्रीवास्तव द्वरा सम्मान भी दिए गया